Mathura Accident: मथुरा में टैक्टर और कैंटर की टक्कर, तीन लोगों की गई जान
Road Accident In Mathura: मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र के हाईवे पर रविवार यानी 29 दिसंबर की सुबह साढ़े छह बजे ट्रैक्टर और कैंटर की भिड़ंत हो गई। इसमें तीन लोगों की जान चली गई। जबकि एक शख्स घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए केडी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जैंत थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि हाईवे पर रविवार सुबह साढ़े छह बजे शुगर मिल के सामने एक ट्रैक्टर और कैंटर की टक्कर हो गई। ट्रैक्टर पर बैठे पूरन सिंह निवासी बुलवाना होडल हरियाणा को उपचार के लिए ले जाते वक्त मौत हो गई। उमेश निवासी सहार बरसाना मथुरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कैंटर चालक प्रिंस सिंह निवासी आजमगढ़ की जान चली गई । धर्मेंद्र यादव निवासी महिपालपुर दिल्ली को घायल अवस्था में केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।
नींद आने के कारण हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मथुरा से गुजरने वाला आगरा-दिल्ली हाईवे पर चल रहे मिनी ट्रक के ड्राइवर को नींद के कारण झपकी आई। जिसके बाद अनियंत्रित होकर ट्रक ने छाता शुगर मिल के पास ईटों से भरे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे पूरन सिंह, उमेश और ट्रक (डीसीएम) चालक प्रिंस पुत्र राजकुमार निवासी आजमगढ़ की जान चली गई। वहीं, धर्मेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल है।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। वहीं, पुलिस ने घायल को केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पातल भेज दिया गया है। मृतक और घायल के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि डीसीएम ड्राइवर को नींद की झपकी आने से ये हादसा हुआ।
Leave a Reply