एयर इंडिया की फ्लाइट में एक शख्स ने दूसरे पर किया पेशाब, अब होगा ये एक्शन
Air India: एयर इंडिया की फ्लाइट में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने दूसरे यात्री पर टॉयलेट किया। इस संबंध में नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने जानकारी दी है कि इस मामले पर मंत्रालय घटना का संज्ञान लेगा और एयर इंडिया से भी बात की जाएगी। ये मामला दिल्ली से बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट का बताया जा रहा है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि क्रू ने सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पूरी रीति से पालन किया है और अधिकारियों को भी इस सूचना से अवगत कराया है। मामले पर बढ़ते तूल के बीच नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने भी सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2336 के बिजनेस क्लास में एक मेल पैसेंजर ने एक प्राइवेट कंपनी के अधिकारी पर टॉयलेट किया। पेशाब करने वाला शख्स नशे में धुत बताया जा रहा है। अब इस मामले पर एयर इंडिया ने भी मुहर लगा दी है। अहम ये है कि फ्लाइट में मौजूद बाकी पैसेंजर्स ने पीड़ित व्यक्ति को शिकायत करने को कहा लेकिन उसने इससे पूरी तरह से इनकार कर दिया। पेशाब करने की ये घटना बैंकॉक में फ्लाइट के लैंड होने से पहले दर्ज की गई। बता दें कि इससे पहले कई बार फ्लाइट में एक पैसेंजर द्वारा दूसरे पैसेंजर पर टॉयलेट किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं। नवंबर 2022 में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जो काफी सुर्खियों में रहा था।
जल्द बनेगी कमेटी
फ्लाइट एआई 2336 में सामने आए इस मामले के बाद एयर इंडिया अब ऐसे मामलों पर एक कमेटी बनाने पर विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले पर भी कमेटी गठित की गई है जो ऐसी हरकत करने वाले शख्स पर अंतिम फैसला लेगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply