Haryana: भूपेंद्र हुड्डा की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, जानें पूर्व मुख्यमंंत्री का हाल
हिसार: हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को हिसार में दुर्घटना में बाल-बाल बचे है। हुड्डा और वाहन में सवार अन्य लोग बिना किसी बड़ी चोट के बाल-बाल बच गए है। हिसार में गांव मतलौडा के पास पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी के आगे नील गाय के आने से यह हादसा हुआ था।
आपको बता दें कि,गाड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल के अलावा वरिष्ठ नेता धर्मवीर गोयत भी थे। फिलहाल सभी सुरक्षित है। गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद सभी लोग दूसरी गाड़ी में बैठकर गांव घिराय की तरफ रवाना हो गए, जहां उन्होंने विश्व चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा के सम्मान समारोह में शिरकत की। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी दुर्घटना के प्रभाव से लक्जरी एसयूवी के दो फ्रंट एयर खुल गए थे। इसके बाद हुड्डा अपने काफिले में दूसरे वाहन में चले गए और निर्धारित कार्यक्रमों के साथ आगे बढ़े।
भूपेंद्र हुड्डा के पीएसओ सतीश राठी ने बताया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार सुबह गांव बनभौरी में एक कार्यकर्ता के यहां चाय कार्यक्रम में गए थे। यहां से वह गाड़ी में सवार होकर गांव घिराय की तरफ रवाना हुए। उनके काफिले में एक पायलट गाड़ी के अलावा 4-5 अन्य गाड़ियां भी शामिल थीं। गांव मतलौडा के पास गांव के सामने अचानक एक नील गाय आ गई। गाड़ी के चालक ने नील गाय को बचाने की कोशिश की, लेकिन बावजूद इसके वह गाड़ी से टकरा गई। गनीमत यह रही कि चालक ने गाड़ी को नियंत्रित कर लिया। साथ ही गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए, जिससे बचाव हो गया। मगर नील गाय की टक्कर से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। भूपेंद्र सिंह हुड्डा चालक के साथ वाली सीट पर ही बैठे थे। इसके बाद वह दूसरी गाड़ी में बैठकर कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए।
Leave a Reply