लॉर्ड्स में जीत के बाद इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, भारत का दिल तोड़ने वाला गेंदबाज सीरीज से हुआ बाहर

Ind VS Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने टीम इंडिया ने 22 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। मैच के बाद इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। ऑफ स्पिनर ने शोएब बशीर बचे दोनों टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई। बता दें कि तीन मैचों में बशीर में इंग्लैंड के तरफ 140.4 ओवर तक गेंदबाजी की।
तीसरे दिन मैच के दौरान बसीर ने रविंद्र जडेजा का कैच पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान बासिर की उंगली में चोट लग गई और वह मैदान छोड़कर भाग गया। जिसके बाद वह गेंदबाजी करने के लिए वापस नहीं लौटे। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे वह अगला मैच खेलेंगे, क्योंकि भारत की दूसरी पारी के आखिर में वह गेंदबाजी करने मैदान में उतरे और उन्होंने एक विकेट भी लिया। लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि वह अपनी चोट का इलाज करवाएंगे और आखिर दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
इग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका
इस सीरीज के तीन मैचौं में बशीर ने 54.1 की औसत से 10 विकेट लिए है। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी दिए। बाशिर ने सीरीज में 541 भी दिए। बशीर के बाहर होने के बाद इंग्लैंड को काफी बड़ा झटका लगा है। साथ ही आने वाले दो मैचों के लिए इंग्लैंड के लिए काफी ज्यादा मुश्किल खड़ी हो सकती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply