आपकी इस गलती की वजह से ही होता है फोन हैक, जल्दी से कर लें ये काम, वरना...

Scam:आज के आधुनिक दौर में स्कैम होने कोई नहीं बात नहीं है। हर दूसरा शख्स इसका शिकार बन रहा है। ऐसा नहीं है कि इसके लिए पुलिस और सरकार कुछ काम नहीं कर रहे है। इसके लिए काफी बार पुलिस नोटिफिकेशन के जरिए मैसेज दिया जाता है। लेकिन हैकर्स इतने शातिर है लोगों को किसी ना किसी वजह से बेवकूफ बना ही देते है और इसका बड़ा कारण मोबाइल है। फोन के जरिए लोग काफी इसका शिकार हो रहे है। तो आज हम आपको ऐप के जरिए स्कैम को लेकर कुछ बातों के बारे में बताएंगे।
इस वजह से हैक हो जाता है आपका फोन
दरअसल हमारे फोन में कई ऐसी ऐप डाउनलॉड हो जाते है जो हमारे सारे डाटा को लीक कर देते है। ये डाटा हैकर्स तक भी पहुंच जाता है। क्योंकि कई ऐप तो हैकर्स अपने फायदे के लिए बनाते है। इन ऐपस को हम डाउनलोड कर लेते है और सारा डाटा उनके हवाले कर देते है। ऐसा नहीं है कि सभी काम हैकर्स करते है। उनका कुछ हद तक काम आसान करने में हमारा हाथ होता है। अब आप सोच रहे होंगे कि वो कैसे?
परमिशन देने से पहले करें चेक
बता दें कि जब हम कोई प्ले स्टोर से ऐप इंस्टोल करते है तो उसे ऑपन करने से पहले हमें कुछ उनके नियमों को मानना होता है। साथ ही वह अपने फोन से जुड़ने के लिए परमिशन मांगता है जिससे हम दे देते है। इस परमिशन से उस ऐप मे हमारा सारा डाटा जुड़ जाता है और हैकर्स अपने फोन को आसानी से हैक कर सकता है। इसके लिए आप लोगों को ऐसी ऐप को परमिशन नहीं देने चाहिए। इसके बारे में आप लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। वहीं प्ले स्टोर से भी ऐसे ही कोई भी ऐप डाउनलोड ना करें।
इन बातों का रखें ध्यान
- ऐप डाउनलोड से पहले जाने उनकी सारी जानकारी
- बार-बार ऐप बंद होना से फोन से कर दें डिलीट
- ऐप के डाउनलोड करने के बाद ना दें परमिशन
- बार-बार हैग हो रही ऐप तो कर दो अनइंस्टोल
Leave a Reply