हांगकांग में लगी भीषण आग, 44 लोगों की मौत 300 से ज्यादा लोग लापता
Hong Kong fire: हांग-कांग के बिल्डिंग में लगी भींषण आग की वजह से 44 लोगों की मौत हो गई। वहीं 300 लोग लापता हैं। वहीं इस आग ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। वांग फुक कोर्ट नाम के जिस बड़े हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में ये हादसा हुआ, वहां 4 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं, जिनमें बड़ी संख्या 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों की हैं। आग इतनी तेजी से फैली कि कई टावर पलभर में धुएं और लपटों से घिर गए। हादसे में अब तक 44 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है वहीं 300 लोग अभी तक लापता हैं।
आग की चपेट में कई टावर
बुधवार, 26 नवंबर दोपहर करीब 3 बजे फायर डिपार्टमेंट को पहली कॉल मिली। आग वांग चेओंग हाउस नाम की 32 मंजिला इमारत में शुरू हुई, जहां दिनों मरम्मत के काम चल थी। पूरा टावर बांस की ऊंची स्कैफोल्डिंग से ढका हुआ था और आग ने सबसे पहले इसी ढांचे को अपनी चपेट में लिया। कुछ ही मिनटों में जलती हुई बांस की संरचना गिरने लगी और आग दूसरे टावरों तक फैल गई। कुल आठ टावर ब्लॉक में से सात इस आग की चपेट में आ गए।
दमकलकर्मी की बढ़ी मुश्किलें
वहीं, दमकलकर्मी कई घंटे से आग काबू में करने की कोशिश में जुटे रहे. 128 फायर ट्रक, 57 एंबुलेंस और करीब 888 रेस्क्यू टीम के सदस्य मौके पर तैनात किए गए। हालात इतने गंभीर थे कि कई टीमों को टावर की ऊपरी मंजिलों तक पहुंचना ही संभव नहीं हो पाया। अंदर तापमान इतना ज्यादा था कि दमकलकर्मियों को लगातार पीछे हटना पड़ा। कई लोग अपने घरों में फंसे रहे, जिन्हें निर्देश दिया गया कि वे दरवाजों-खिड़कियों को बंद कर गीले कपड़ों और टेप से सील कर लें।
यातायात विभाग ने बदला बसों का रास्ता
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शहर के ताइ पो जिले में कॉम्प्लेक्स के बाहर बांस की मचान पर आग फैल गई। ताई पो, हांगकांग के उत्तरी हिस्से का एक इलाका है और ये मुख्य चीनी शहर शेनझेन के बॉर्डर के पास है। आग की भयावहता को देखते हुए यातायात विभाग ने ताइ पो हाईवे का पूरा हिस्सा बंद कर दिया है और बसों का रास्ता को भी डायवर्ट किया गया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply