देश में फिर कोरोना की लहर! बढ़ते कोरोना मामलों के बीच AIIMS में मास्क हुआ अनिवार्य

Mask mandatory in AIIMS: कोविड-19मामलों में उछाल के साथAIIMS दिल्ली ने अस्पताल के सभी कर्मचारियों के लिए अस्पताल परिसर के अंदर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। कोरोना का संक्रमण बढ़ने से अस्पतालों में डाक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। एम्स में तीन डाक्टरों सहित करीब 10कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें कार्डियोलाजी विभाग के एक वरिष्ठ प्रोफेसर भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि,अभी तक किसी को गंभीर बीमारी होने की सूचना नहीं है। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एम्स ने अस्पताल में कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इस बाबत सोमवार को आदेश जारी किया। कर्मचारी ड्यूटी के दौरान कपड़े का मास्क पहन सकते हैं। ताकि उसका दोबारा इस्तेमाल हो सके।
एम्स प्रशासन ने कर्मचारियों को आदेश दिया है कि यदि किसी को बुखार, खांसी व जुकाम हो तो वे डाक्टर की सलाह से घर में क्वारंटाइन रहें। ताकि दूसरों को संक्रमण न फैलने पाए। इसके अलावा डॉक्टर और कर्मचारी इन दिनों कार्यालयों में आगंतुकों से ज्यादा न मिलें। मिलने से पहले स्क्रीनिक की जाए। इसके अलावा कैंटीन में अधिक भीड़ नहीं होनी चाहिए। एक जगह पांच से अधिक लोग मौजूद नहीं होने चाहिए।
कर्मचारी संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का ख्याल रखें। दूसरी ओर सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. बीएल शेरवाल भी कोरोना कारोना पाजिटिव हो गए हैं और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। इसके अलावा अस्पताल के कई अन्य डाक्टर व कर्मचारी भी कोरोना पाजिटिव हुए हैं।
Leave a Reply