Hoshiarpur Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, 18 लोग घायल

Hoshiarpur Road Accident: पंजाब के होशियारपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक ट्रक का सतुलन बिगड़ गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 18 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कर दिया।
होशियार पुर के गढ़शंकर-श्री खुरालगढ़ साहिब (बस्सी) में बुधवार की रात करीब 7 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर है। जानकारी के अनुसार बैसाखी के मौके पर पहुंची संगत श्री खुरालगढ़ से पैदल दर्शन करने जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक ट्रक श्रद्धालुओं के ऊपर चढ़ गया। जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 13 गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को प्रबंधन द्वारा सरकारी अस्पताल गढ़शंकर ले जाया गया जहां तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। मृतकों में राहुल पुत्र मह पाल (25), सुदेश पाल पुत्र राम फल (48), रामो पुत्री शीश पाल (15), गीता देवी पत्नी पुष्पिंदर कुमार (40), उन्नति पुत्री पुष्पिंदर कुमार 2 (16), शमो देवी और संतोष देवी आदि शामिल हैं। मुजफ्फरनगर यूपी हॉल, जिंदलपुर भादसों के सभी निवासी शामिल हैं। इस हादसे में एक परिवार के 5 लोग बताए जा रहे हैं। इस हादसे में एसडीएम गढ़शंकर ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply