HARYANA NEWS: रोहतक में करंट लगने से दो मजदूरों की मौत, 2 घायल

HARYANA NEWS :हरियामा के रोहतक से एक बड़ी ही दुखदाई घटना सामने आई है। रोहतक पीजीआईएम के शव गृह में चल रहे निर्माण में लगी रोड़ी बजरी की मिक्सर मशीन में काम करते हुए बिजली का करंट लगने से 5-6 मजदूर चपेट में आ गए। जिसमें दो मजदूरों की मौके पर हुई मौत जबकि दो मजदूरों को घायल हालात में पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, पीजीआई में नई शव गृह की बिल्डिंग का काम चल रहाथा। बिल्डिंग के आगे सारे फर्श को पक्का करने का काम चल रहा। आज जब पांच छ मजदूर रोड़ी बजरी की क्रेशर मशीन को धक्का देने लगे तो बिजली की कोई नंगी तार मशीन से टच होने के कारण उसमें मशीन में करंट आ गया और सभी को पांच छ मजदूरों को जबरदस्त करंट लगा। इसमें दो मजदूर अजय और प्रवीण की मौत हो गई जबकि दो अन्य को गंभीर हालात में पीजीआई में भर्ती करवाया।
लापरवाही की वजह से हुआ हादसा
करंट लगने से बचे एक मजदूर ने बताया कि वे यहां पीजीआई में काम कर रहे थे काम करते समय जो क्रेशर मशीन थी उसमें अचानक करंट लगा हम 5-6 मजदूर काम कर रहे थे। सभी को करंट लगा इसमें मुझे भी करंट लगा मगर मैं बच गया वहीं इसमें परवीन और अजय की करंट लगने से मौत हो गई। जबकि दो ओर घायल हुए है। जिनको इलाज के लिए यही भर्ती करवाया गया। यह सारी लापरवाही ठेकेदार की ओर यहां पर एक बिजली कम करने वाले युवक की है कल भी करंट लगा था आज भी करंट लगा जो यह हादसा हुआ है।
परिजनों ने पीजीआई प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों का आरोप जहां देश में स्वंतत्रता दिवस पर सभी की छुट्टी थी तो यहां सरकारी काम क्यों करवाया जा रहा था। ठेकेदार और पीजीआई प्रशासन की लापरवाही है। मृतक अजय और प्रवीण निवासी जुलाना जिला जींद के रहने वाले है। परिजनों ने इंसाफ की मांग की है। दोनों मृतकों की उम्र 18से बीस साल के बीच है। उधर पुलिस इस हादसे को लेकर मीडिया में बयान देने से बचती रही।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply