किरण चौधरी ने तोशाम की जनता से किया बड़ा वादा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Haryana News: हरियाणा के तोशाम में राज्यसभा सांसद चौधरी अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान देवसर मालवास और देवसर कोहाड़ में ग्रामीणों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव देवसर मालवास और देवसर कोहाड़ के लिए करोड़ों रुपए की लागत से अलग से जलघर का निर्माण करवाया जाएगा। हल्का तोशाम में ग्रामीणों को समुचित पेयजल आपूर्ति के साथ साथ सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद चौधरी ने कहा कि जिन गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए बूस्टिंग स्टेशन या जलघर नहीं है या पाइपलाइन डालनी जानी है, वहां पर ये सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। वहीं दूसरी तरफ मवेशियों के लिए नहर से पाइपलाइन के माध्यम से जोहडों में पानी डलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। सरकार की योजना है कि हर घर में नल से जल पहुंचे और इसी के तहत सरकार काम कर रही है। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रीमती चौधरी ने कहा कि शिवधाम योजना के तहत श्मशान घाटों के रास्ते पक्के करवाए जा रहे हैं और उनमें शेड और पेयजल आदि का प्रबंध करवाया जा रहा है।
पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी- किरण चौधरी
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी उनसे भी अधिक मेहनत के साथ काम कर रही है। हल्का तोशाम को विकास के मामलों में प्रदेश में अव्वल स्थान पर लाया जाएगा। हल्के में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। राज्यसभा सांसद ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान निर्माण से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन गांवों में निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनमें निर्माण सामग्री की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। यदि कहीं पर कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
केंद्र और प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना से काम कर रही है- राज्यसभा सांसद
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना से काम कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ मिले। पारदर्शिता के साथ में योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी उपलब्ध करवाई जा रही है। आज गरीब घरों के बच्चे बड़े-बड़े पदों पर बिना पर्ची और बिना खर्ची से नौकरी पा रहे हैं। इसके साथ-साथ चौधरी ने ग्रामीणों का आश्वस्त करते हुए कहा कि जिन गांवों में पशु अस्पताल, पशु डिस्पेंसरी और स्वास्थ्य संस्थान नहीं है, उन गांव में भी ये सभी संस्थान बनवाए जाएंगे ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और उनको घर द्वार पर ही सेवाओं का लाभ मिले।
Leave a Reply