दुर्गेश पाठक के घर CBI रेड से भड़के AAP नेताओं का BJP पर वार, किस मामले में हो रही कार्रवाई?

CBI Raid on Durgesh Pathak: आम आदमी पार्टी के गुजरात सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर गुरुवार, 17 अप्रैल को सीबीआई रेड करने पहुंची। AAP के बड़े नेता के घर सीबीआई के पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी इस कार्रवाई का विरोध किया और इसे साजिश बताया है। सीबीआई सूत्रों की मानें तो दुर्गेश पाठक के खिलाफ ये कार्रवाई विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) से संबंधित मामले में की गई है।
क्या बोले मनीष सिसोदिया?
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई के पहुंचने पर नारजगी जताई। मनीष सिसोदिया ने लिखा, 'गुजरात चुनाव 2027 की जिम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर CBI रेड! ये कोई इत्तेफाक नहीं, ये बीजेपी की डर से निकली हुई साजिश है। BJP जानती है कि गुजरात में अब सिर्फ आम आदमी पार्टी ही उन्हें चुनौती दे सकती है — और इस सच्चाई ने उन्हें हिला दिया है। डर की गूंज, CBI की दस्तक में साफ सुनाई दे रही है।'
क्या बोले अन्य AAP नेता?
आतिशी ने एक्स पर लिखा, 'आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर CBI रेड करने पहुंच गई! गुजरात में “आप” ही भाजपा को चुनौती दे सकती है और यह रेड इनकी बौखलाहट दिखा रही है! इतने सालों मे भाजपा को समझ नहीं आया कि हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।'
AAP नेता संजय सिंह ने लिखा, 'BJP का गंदा खेल फिर शुरू,गुजरात के सहप्रभारी दुर्गेश पाठक के घर CBI पहुंची है। मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का हर हथकंडा अपना कर देख लिया लेकिन फिर भी उनको चैन नही। गुजरात में BJP की हालत पतली है जैसे ही दुर्गेश पाठक को गुजरात का सहप्रभारी बनाया गया उनको धमकाने के लिए CBI भेज दी।
Leave a Reply