हरियाणा ने बनाया रेकॉर्ड...HR88B8888 बना देश का सबसे महंगा नंबर प्लेट, करोड़ में लगाई जा रही बोली
Haryana News: हरियाणा का फैंसी कार नंबर का क्रेज ऑनलाइन ऑक्शन में छाया हुआ है। जितनी एक महंगी कार की कीमत होती है, उससे दोगुनी-तिगुनी नंबर प्लेट HR88B8888 के लिए बोली लगाई जा रही है। इस VIP नंबर के लिए बुधवार को हरियाणा में 1.17 करोड़ की बोली लगी। इसके बाद नंबर प्लेट 'HR88B8888' ऑफिशियली इंडिया का सबसे महंगा कार रजिस्ट्रेशन नंबर बन गया।
हर हफ्ते ऑनलाइन होता है ऑक्शन
राज्य में VIP नंबर प्लेट के लिए हर हफ्ते ऑनलाइन ऑक्शन होता है। शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे के बीच बोली लगाने वाले अपनी पसंद के नंबर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बुधवार, 26 नवंबर शाम 5 बजे रिजल्ट अनाउंस होने तक बोली लगाने का दौर चलता है। ये ऑक्शन ऑफिशियल बेवसाईट fancy.parivahan.gov.in पोर्टल पर पूरी तरह से ऑनलाइन होता है।
गाड़ी से भी मंहगी नंबर प्लेट
हरियाणा ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अतुल कुमार ने कहा कि ये बिडिंग प्रोसेस ऑटोमेटेड और ऑनलाइन मोड में हुआ। इस हफ्ते बोली के लिए रखे गए सभी नंबरों में से, रजिस्ट्रेशन नंबर 'HR88B8888' के लिए सबसे ज़्यादा 45 एप्लीकेशन आए। इस वीआईपी नंबर के लिए बेस बिडिंग प्राइस 50,000 रुपये तय किया गया था जो हर मिनट बढ़ता रहा। बुधवार दोपहर 12 बजे तक इसका रेट 88 लाख रुपये तक पहुंच गया। शाम 5 बजे 1.17 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाई गई जिसके बाद से ये खबर चर्चा में आ गया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply