Haryana News: नूंह में भीषण हादसा, तेज रफ्तार डंपर एक्सप्रेसवे पर बनी पुलिया से टकराई, दो लोगों की दर्दनाक मौत
Haryana News: हरियाणा के नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भीषण हादसा हो गया।जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डंपर दिल्ली की ओर से फिरोजपुर झिरका की तरफ जा रहा था। जैसे ही डंपर गुर्जर नंगला गांव के पास पहुंचा, तेज रफ़्तार डंपर एक्सप्रेसवे पर बनी पुलिया से टकरा गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि भारी भरकम डंपर पुलिया को तोड़ते हुए सीधे नीचे जा गिरा। गिरते ही वाहन में आग भड़क उठी और कुछ ही मिनटों में पूरा डंपर आग की लपटों में समा गया। घटना स्थल के पास खेतों में काम कर रहे किसान आग की लपटें देखकर दौड़कर मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए ड्राइवर और कंडक्टर को बचाने की कोशिश की। लेकिन आग की तेज लपटों के बीच कंडक्टर को बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया और वह जलकर मौत के मुंह में समा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंडक्टर का शरीर पूरी तरह जल गया था और केवल कंकाल ही बचा दिखाई दे रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए ड्राइवर को किसी तरह बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले जाने के लिए रवाना हुए। मगर चोटें इतनी गंभीर थीं कि रास्ते में ही ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया।
दो लोगों की दर्दनाक मौत
दोनों मृतकों की पहचान रणजीत निवासी नीमली, राजस्थान और रिजवान निवासी धोलेट के रूप में हुई है। रिश्ते में दोनों मामा-भांजे बताए जा रहे हैं। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भेज दिया गया है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply