गुरुग्राम में पुलिस वाले भी नहीं! फेक विजिलेंस अफसर कर रहे थे ट्रैफिक पुलिसवालों से वसूली
Gurugram Extortion Case: हरियाणा के गुरुग्राम से ठगी और वसूली एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर अब पुलिस भी नहीं है। पुलिस ने दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को विजिलेंस अधिकारी बताकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से ही पैसों की वसुली कर रहे थे।
इसके बाद जब जोनल ऑफिसर ने शिकायत का विवरण पूछा, तो आरोपियों ने उसे बाद में व्हाट्सएप कॉल पर बात करने को कहा। उसी रात दोनों ने उसे व्हाट्सऐप पर धमकी भरा वीडियो भेजा और पैसे की मांग की। जोनल ऑफिसर ने उनकी मांग को ठुकरा दिया और तुरंत पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में ऐसे सात वारदात किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक संगठित रैकेट चलाते थे, जिसमें वो सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाकर उगाही की कोशिश किया करते थे।
दोनों ठगों पर कई मामलों में केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी नितिन पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुरुग्राम में दुष्कर्म, चोरी और आर्म्स एक्ट समेत कई केस दर्ज है। वहीं दीपक भी दो मामलों में आरोपित है। पुलिस इन दोनों के पुराने मामलों और नेटवर्क की जांच में जुटी है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों में नकली पहचान पत्र, कार और धमकी भरे वीडियो का इस्तेमाल कर वो पुलिसकर्मियों और सरकारी अधिकारियों को डराते थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply