‘शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह उतना ज्यादा दहाड़ेगा’ सीएम सैनी ने कुरूक्षेत्र में किया बड़ा ऐलान
CM Saini in Kurukshetra: डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह व संगोष्ठी का आयोजन रविदास मंदिर और धर्मशाला कुरुक्षेत्र में किया गया है। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य रूप से शिरकत की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डॉ भीम राव आंबेडकर भवन का उद्घाटन भी किया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंच के माध्यम से डॉ भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि आज का जो समय है वह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के दिखाए हुए मार्ग पर चलने का समय है। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे और उन्होंने हरियाणा वासियों को 2 बड़ी सौगात देने का काम किया था।
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने सभी को संगठित होने का संदेश दिया था। सीएम ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह उतना ज्यादा दहाड़ेगा।
जींद में साइक्लोथॉन 2.0 को झंडी दिखाकर किया था रवाना
इससे पहले जींद में सीएम नायब सैनी ने नशा मुक्त हरियाणा संकल्प के साथ चल रही राज्य स्तरीय साइक्लोथॉन 2.0 को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई को खाप पंचायतों, युवाओं, महिलाओं, शिक्षकों और समाज के सभी वर्गों को मिलकर सफल बनाना होगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply