Haryana News: सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते है हुड्डा- दुष्यंत चौटाला
रोहतक: हरियाणा के रोहतक में परिवेदना समिति की बैठक लेने पहुंचे हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अपने चाचा अभय सिंह चौटाला पर जमकर कटाक्ष किए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा उन्हें बच्चा कहा जाने पर जवाब देते हुए कहा कि क्या मैं 35 साल का भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरह बूढ़ा हो जाऊं। मैंने तो अपने साढे 3 साल के कार्यकाल में भूपेंद्र हुड्डा से भी ज्यादा काम करवाएं हैं। वही उन्होंने अभय सिंह चौटाला के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा है कि उन्हें तो केवल हम ही दिखाई देते हैं।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा दुष्यंत चौटाला को बच्चा कहे जाने पर जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं 35 साल का हुआ हूं अब हुड्डा की तरह मैं बूढा कैसे हो जाऊं। जहां तक काम की बात है तो अपने साडे 3 साल के कार्यकाल में मैंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी ज्यादा काम कराए हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने 10 साल के कार्यकाल गिनवा कर दिखाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के तो ऐसे हालात हैं कि वह सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
वहीं उन्होंने अपने चाचा अभय सिंह चौटाला को भी नहीं बख्शा और वह बोले कि साढे 3 साल से उन्हें केवल मैं ही दिखाई देता हूं और वह मुझे सत्ता से बाहर करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन जिस कांग्रेस पार्टी ने ओमप्रकाश चौटाला और अजय चौटाला को जेल भेजा उनसे ही गठबंधन करने का मामला विचाराधीन है। अभय चौटाला यह बताएं कि कांग्रेस पार्टी से गठबंधन करने जा रहे हैं। जहां तक बीजेपी के कुछ नेताओं द्वारा जेजेपी पर सवाल उठाया जा रहा है वह उनकी अपनी हार की टीस है। हमारा गठबंधन मजबूती से काम कर रहा है।
Leave a Reply