Haryana News: ऐसा वैसा गठबंधन नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का गठबंधन है- दीपेंद्र सिंह हुड्डा
चंडीगढ़: हरियाणा से कांग्रेस के राज्य सभा सांसद और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की जेजेपी और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। हुड्डा ने कहा यह जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन सरकार के ऐसा वैसा गठबंधन नहीं बल्कि यह भ्रष्टचार का गठबंधन है। यह मैं नहीं कहता बल्कि जेजेपी विधायक दादा गौतम कहते है खोपर एकेला ही जमीन लाग रहा है।
वहीं बीजेपी के रोहतक लोकसभा सांसद अरविंद शर्मा कहते है पूर्व मंत्री ने भ्रष्टाचार किया है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। प्रदेश में मंहगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रदेश में हमारी कांग्रेस की राज में हजारों युवकों को सरकारी पक्की नौकरी दी मगर इस सरकार ने निजीकरण सरकारी विभागों कर दिया है। कोई बड़ा उद्योग प्रदेश में नहीं लगाया है। लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे है। रेलवे,बैंक के अलावा सेना में अग्नि वीर भर्ती कर रहे है जो चार साल में बिना किसी पेंशन सुविधा के घर वापस आ जायेंगे। देश और प्रदेश में मंहगाई का बुरा हाल है।
वहीं उन्होंने कहा हमारी सरकार में मेट्रो का जो विस्तार हुआ था। उसके बाद बीजेपी सरकार ने एक इंच भी मेट्रो लाइन का विस्तार नहीं किया है।इस बार लोग बदलाव चाहते है इस बार भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनाना चाहते है। कांग्रेस को सरकार बनने पर मंहगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टचार पर लगाम लगाने का कामकिया जाएगा।आज दीपेंद्र सिंह हुड्डा सांपला में एक जनसभा में पहुंचे इसी दौरान लोगों से अपने भाषण में यह बातें कही।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply