HARYANA NEWS: दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र और बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा- एक ओर बड़ा घोटाला सामने आया है

HARYANA NEWS: हरियाणा के रोहतक में लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश ओर केंद्र की बीजेपी सरकार के साथ बिहार सरकार पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक ओर BPL कार्ड घोटाला सामने आया है। पिछले तीन महीने में हरियाणा में छ लाख छत्तीस हजार गरीब लोगों के BPL कार्ड काट दिए गए,यानी के पच्चीस लाख लोगों को BPL कार्ड से काट दिये गए। हुड्डा ने कहा कि चुनाव वर्ष में 27लाख बीपीएल कार्ड होल्डर्स से संख्या बढ़ाकर 51लाख कर दी गई,देश में सबसे ज्यादा गरीबी की दर 75प्रतिशत हो गई थी। उस समय प्रलोभन दिया गया बहुत से लोगों के कार्ड बनाए गए जो पात्र नहीं थे।
हुड्डा ने कहा कि अब आनन फानन में ऐसे लोगों के कार्ड काटे जा रहे है जिनके कटने नहीं चाहिए। लोकसभा चुनाव और विधान सभा चुनाव के बीच सात लाख BPL कार्ड बनाए यानी के 30लाख के करीब लोगो के कार्ड बनाए गए। अब तीन महीने में 25लाख लोगों के कार्ड काट दिए गए है। इस मामले में चुनाव आयोग को संज्ञान लेने की भी जरूरत है। चुनाव के समय कार्ड बनाए गए और वायदा किया कि सारी सुविधाएं मिलेंगी बाद में यह कार्ड काट देना
भाजपा सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे- दीपेंद्र हुड्डा
हुड्डा ने कहा कि भाजपा सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे। साम दाम दंड भेद झूठ लूट का सहारा लेंगे सत्ता पर काबिज रहेंगे लोगों को भूल जाएंगे। उस तरह की राजनीति का घोटाला यह BPL कार्ड घोटाला सामने आया है।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस पर आदमनी बढ़ने का तर्क दिए जाने के सवाल पर बोले क्या तीन महीने में ही आमदनी बढ़ी है। सवाल यह कि लोकसभा और विधान चुनाव के बीच में क्या हरियाणा की आमदनी गिरी एकदम से कि तीस लाख लोग BPL में आ गए।
हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव से विधानसभा चुनाव के बीच अफ्रीकी देशों से भी ज्यादा गरीबी रेखा से लोग हरियाणा में ही 75प्रतिशत क्यों आए,अब आनन फानन में काटे जा रहे क्योंकि सरकार के पास उतना वित्तीय प्रबंध नहीं कि इतने लोगों को योजनाओं का लाभ दे सके। राजनीतिक लाभ के कारण इस सरकार ने BPL के माध्यम से दोहरा नुकसान हरियाणा का इस घोटाले से माध्यम से नुकसान किया है। BPL कार्ड घोटाला एक बड़ा घोटाला है आज BPL के नाम पर ठगा है कल ओर किसी नाम से ठगने का काम करेंगे,इनका काम ही ठगना है हम विपक्ष की जिम्मेवारी के नाते यह सब जनता के बीच रखेंगे ताकि इनकी सच्चाई लोगो के सामने ला सके।
बिहार सरकार पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा
बिहार में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची बनाने और सरकार की तरफ से रोहंगिया बांग्ला देशी नेपाली घुसपैठ के जरिए आ कर वोट बनवाई हैं उसको ठीक किया जा रहा तर्कों को लेकर हुड्डा ने केंद्र और नीतीश की सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कहा गया है कि चार पांच साल से रोहंगिया की समस्या शुरू हुई,इनका कहना है कि हाल के चार पांच वर्षों में बाहरी संख्या में दूसरे देशों के लोग आ गए। मैं मानता हूं कि कोई जिम्मेवार है तो वहां की पच्चीस साल से NDA की सरकार जिम्मेवार है। पिछले ग्यारह साल से जो भाजपा की केंद्र में सरकार है,आगे कोई विदेशी आया है तो पहले ही सरकारों में क्यों नहीं आते थे विदेशी अब क्यों आए इसका जिम्मेवार कौन है इसका जिम्मेवार गृह मंत्री को ठहराया जाए या प्रदेश सरकार को जिम्मेवार ठहराया जाए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply