भिवानी की छोरी ने किया कमाल! गोल्ड मेडलिस्ट सुरुचि ने 2 बार की ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर को 1.3 अंक से हराया

Haryana News:साउथ अमेरिका के पेरू में 13 अप्रैल से 22 तक आयोजित हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में शूटिंग रेंज में हरियाणा की बेटी सुरुचि ने गोल्ड मेडल जीता। सुरुचि ने ओलंपिक में दो बार की मेडलिस्ट मनु भाकर को 1.3 अंक से हराकर पछाड़ा और मनु भाकर को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। सुरुचि के पिता इंदर सिंह ने कहा कि साउथ अमेरिका के पेरू में 13 अप्रैल से 22 तक आयोजित हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में शूटिंग रेंज में बेटी सुरुचि ने गोल्ड मेडल जीता है उन्होंने कहा कि सुरुचि के गोल्ड मेडल जीतने पर पूरे गांव में खुशी की लहर है और सुरुचि के वापिस इंडिया लौटने के बाद धूम धाम से स्वागत किया जाएगा।
सुरुचि ने कहा कि आज पेरू में एक और मैच है जिनमें उन्हें पूरी उम्मीद है कि सुरुचि उस मैच में भी देश के लिए गोल्ड मेडल जीतेगी। उन्होंने कहा की सुरुचि का लक्ष्य देश के लिए जीते गोल्ड मेडल। उन्होंने कहा कि सरकार से उम्मीद है कि सरकार हरियाणा में भी सरकारी शूटिंग रेंज जल्द से जल्द बनाए। देश में सबसे अधिक शूटिंग रेंज में मेडल हरियाणा से जीते अगर हरियाणा में भी शूटिंग रेंज होने से और भी बच्चे जीतेंगे देश के लिए गोल्ड मेडल। उन्होंने कहा कि सुरुचि 6 साल से तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना में भी आयोजित हुए गेम्स में सुरुचि ने एक गोल्ड और एक ब्रोज मेडल जीता है।
कोच ने जताई खुशी
कोच सुरेश सिंह ने कहा कि सुरुचि के गोल्ड मेडल जीतने पर एकेडमी में लड्डू बाटकर खुशी जताई गई है और उन्होंने कहा कि सुरुचि अर्जेंटीना में भी सुरुचि ने एक गोल्ड और एक ब्रोज मेडल जीत है और कल ही सुरुचि ने पेरू में गोल्ड मेडल जीत है और सुरुचि मेहनती खिलाड़ी है उन्होंने कहा कि सुरुचि के गोल्ड मेडल जीतने से बच्चों में काफी उत्साह है उन्होंने कहा कि सुरुचि के भाई भी तैयारी कर रहे हैं।
Leave a Reply