Narayangarh Murder: हरियाणा में बैखोफ बदमाश, बसपा नेता हरबिलास की गोली मारकर हत्या
Narayangarh Murder: हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ इलाके में विधायक प्रत्याशी रहे हर विलास रज्जू माजरा पर देर श्याम बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इसके बाद हर विलास को गंभीर घायल अवस्था में पीजीआई रेफर कर दिया गया। फिलहाल जानकारी मिल रही है की इस घटना के बाद रज्जू माजरा की मौत हो गई है हालांकि इस मामले में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
नारायणगढ़ शहर में बसपा नेता हरबिलास रज्जुमाजरा और प्रापटी डीलर चुन्नु डांग को गोलियां लगी। जिसके बाद गंभीर अवस्था में गंभीर हालात में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। इलाके में दहशत का बन गया है। जानकारी के अनुसार, आई -20 कार सवार चार नकाबपोश बदमाश प्रापटी डीलर चुन्नु डांग की गाड़ी का कर रहे पीछा कर रहे थे। जस्सा सिंह आहलूवालिया पार्क के सामने बदमाशों ने कार पर गोलियां चला दी।कार सवार तीन लोग जान बचाने के लिए संजय फुटवेयर की दूकान में घुस गए। ताबड़तोड़ गोलियां चलाने के बाद बदमाश फरार हो गए है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
हत्याकांड के पीछे गैंगस्टर वैकेंट गर्ग हाथ
पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड के पीछे गैंगस्टर वैकेंट गर्ग का बताया जा रहा है। फिलहाल ये फरार है। इस पर कई मुकादमे दर्ज हैं। यह गैंगस्टर नारायणगढ़ का ही रहने वाला है। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम करीब 7:20 बजे हरविलास, पुनीत और गुगल नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया पार्क के गेट के सामने कार में बैठे थे तो इसी बदमाश वहां आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। पुलिस ने मौके का मुआयना किया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply