Bhiwani Fire: नए साल के मौके पर भिवानी में आग का तांडव, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
Bhiwani Fire: नए साल के आग़ाज़ के चंद घंटे पहले भिवानी में एक फैक्ट्री में आग लगने पर मालिक कंगाल हो गया। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी बताई गई। जिसे बुझाने के लिए आस-पास के जिले चरखी दादरी, रोहतक, महम से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं।
घटना रात करीब 7.30बजे की है। जब औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने मालिक व फायर ब्रिगेड को फोन कर सुचना दी गई। तुरंत फायर ब्रिगेड की 5-6गाड़ियां आग बुझाने पहुंची।सूचना पाकर डीएसपी अनूप कुमार सहित पुलिस दल भी मौक़े पर पहुँचा। ग़नीमत रही की फैक्ट्री से सभी लोगों बाहर निकल चुके थे। ये फैक्ट्री कपड़े धोने के जुना बनाने की है। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले गई। जिसके बाद आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई।
डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। आग का विकराल रूप देख और आसपास धुंआ ही धुंआ होने के चलते पड़ोस की फैक्ट्री के मालिक डरे सहमे दिखे। देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले गई और सब खाश हो गया। जिससे फैक्ट्री मालिक इतने हताश व परेशान थे कि वो मीडिया के समक्ष कुछ बोल भी नहीं पाए।
घटना स्थल पर पहुंचे विधायक
विधायक घनश्याम सराफ देर रात मौके पर मौजूद रहे। विधायक में शमशेर आपने कहा कि करीब 5से 6घंटे से अधिक का समय आग पर काबू पाने के लिए लगा। वहीं उन्होंने कहा कि कई बार एक और फायर स्टेशन भिवानी में बनाए जाने की मांग को लेकर कई बार विधानसभा में आवाज उठाई है लेकिन अब तक उसे मांग को मन नहीं गया है। उन्होंने कहा कि भिवानी में जब भी आग लगती है तब वह फैक्ट्री को जलाकर राख करके ही दम लेती है।
10 से 15 गाड़ियां ने मिलकर आग पर पाया काबू
वहीं इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार भी देर रात मौजूद रहे उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि 7:30 बजे के आसपास इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में आग लगी है इसके बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दीवानी के साथ-साथ अन्य जिलों से भी दमकल विभाग की गाड़ियां बुलाई गई है जिसमें चरखी दादरी, महम ,रोहतक सहित अन्य जिले शामिल है। उन्होंने कहा कि 10 से 15 गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply