नए साल पर स्विटजरलैंड में बड़ा धमाका, कई लोगों के मरने की आशंका
Switzerland blast: स्विटजरलैंड में नए साल के जश्न के बीच एक जबरदस्त ब्लास्ट हो गया है। इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, स्विटजरलैंड के क्रांस मोंटाना शहर के बार में यह धमाका हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
ब्लास्ट के बाद वहां पर भयानक आग लग गई। जिसकी वजह से कई लोग फंस गए। पुलिस की रेस्क्यू टीम राहत बचाव कार्य में जुट गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा रहा है। पुलिस के मुताबिक, कई लोग घायल हो हुए हैं और कई लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रात करीब 1:30 कॉन्स्टेलेशन नाम के एक बार में जब लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। तभी एक जबरदस्त धमाका हुआ। धमाके बाद जिस बिल्डिंग में बार है वहां पर भयंकर आग लग गई। जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई।
धमाके का खुलासा नहीं
पुलिस के मुताबिक, अभी तक धमाके की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इन वीडियो को धमाके के बाद सड़क किनारे से रिकॉर्ड किया गया है। बता दें कि धमाके के बाद स्विस मीडिया में तस्वीरों जारी कर गई है।वीडियो के मुताबिक धमाके के बाद जिस बिल्डिंग में बार है वो आग की लपटों में घिर गई।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply