छात्र की चाकूबाजी में मौत के बाद लोगों में दिखा आक्रोश, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का एक्शन
Gujarat School Student Murder: अहमदाबाद के स्कूल में चाकूबाजी में 10वीं के छात्र की मौत के बाद शहर को बंद कर दिया गया। इसे हिंदू संगठनों, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने समर्थन दिया है। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस भी मैदान में आ गए हैं और स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है। परिवार और संगठनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने घायल छात्र को एंबुलेंस से अस्पताल नहीं पहुंचाया और रिक्शे से भेजा गया।
आरोपी स्टूडेंट ने वॉट्सऐप पर जुर्म स्वीकार किया
वहीं, इस केस को लेकर शुरुआती पुलिस जांच में पता चला है कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी स्टूडेंट की अपने दोस्त के साथ वॉट्सऐप चैट हुई थी, जिसमें उसने जुर्म स्वीकार कर लिया था। पुलिस के पास इस चैट का पूरी डिटेल मौजूद है।
अभिभावकों में दिखा गुस्सा
बता दें कि यह घटना अहमदाबाद के खोखरा स्थित एक प्राइवेट स्कूल की है। यहां 10वीं क्लास के 15 साल के छात्र नयन पर मंगलवार को नौवीं के एक छात्र ने चाकू से हमला कर दिया था। नयन को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन इलाज के दौरान नयन के दम तोड़ने के बाद अभिभावकों में गुस्सा है। मृतक छात्र सिंधी समुदाय है, वहीं आरोपी स्टूडेंट मुस्लिम है, जिसके वजह से सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। गुस्साई भीड़ ने बुधवार को स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की। स्कूल प्रॉपर्टी तहस-नहस कर दी, बसों पर भी पथराव किया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply