Money Laundering: क्या है PMLA का सेक्शन-45? जिस पर अरविंद केजरीवाल ने शुरू की नई बहस
PMLA Section 45Meaning: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और EDके बीच खींचतान जारी है। केजरीवाल को आज EDके सामने पेश होना था। शराब नीति घोटाले में पूछताछ के लिए EDने आज केजरीवाल को बुलाया था। लेकिन, आम आदमी पार्टी ने EDके समन को अवैध बताया और कहा कि समन की वैधता का मामला कोर्ट में है। इसलिए EDको कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। इस बीच केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर PMLAकी धारा 45 हटा दी जाए तो आधे बीजेपी नेता पार्टी छोड़ देंगे। आइए समझते हैं कि PMLAकी धारा 45 क्या है।
ED के सामने पेश होने से क्यों बच रहे हैं केजरीवाल?
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने EDद्वारा जारी समन को राजनीति से प्रेरित बताया है। आम आदमी पार्टी के मुताबिक ये सारी प्रक्रिया अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए की जा रही है। EDकेजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाकर गिरफ्तार करना चाहती है। मालूम हो कि केजरीवाल को EDका यह छठा समन था। EDकेजरीवाल से एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करना चाहती है।
धारा 45 पर केजरीवाल का दावा
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने EDके बहाने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि अगर EDको रोक दिया जाए और PMLAकी धारा 45 को खत्म कर दिया जाए तो आधी बीजेपी खाली हो जाएगी। शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा जैसे नेता अपनी पार्टी बनाएंगे।
PMLAकी धारा 45क्या है?
आइए अब जानते हैं कि PMLA की धारा 45 क्या है, जिससे नेताओं के डरने का दावा किया जाता है। आपको बता दें कि PMLAके तहत गिरफ्तारी के मामले में जमानत मिलने में बड़ी दिक्कत होती है। जान लें कि PMLAकी धारा 45(1) में दो शर्तें हैं, जो आरोपियों की मुश्किलें बढ़ा देती हैं।पहली शर्त ये है कि जमानत मिलने से पहले सरकारी वकील को जमानत याचिका का विरोध करने का पूरा मौका दिया जाए। इसके अलावा दूसरी शर्त यह है कि अगर जमानत याचिका का विरोध किया जाता है तो अदालत को यह सुनिश्चित करना होगा कि यह मानने के लिए पर्याप्त आधार हैं कि आरोपी कथित मामले में निर्दोष है और जमानत पर रिहा होने के बाद आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होगा। होने की संभावना नहीं है।
PMLA की धारा 45से क्यों डरते हैं नेता?
दावा है कि PMLAकी धारा 45 के कारण जमानत मिलना मुश्किल हो जाता है, इसीलिए नेता डरते हैं। उन्हें डर है कि अगर PMLAके तहत गिरफ्तार किया गया तो उन्हें लंबे समय तक सलाखों के पीछे रहना पड़ सकता है। आप और कांग्रेस नेता कई बार दावा कर चुके हैं कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों के साथ-साथ अपने नेताओं को भी EDके नाम पर धमकाती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply