INDIA Alliance को लगा एक और झटका! जम्मू-कश्मीर में PDP अपने दम पर लड़ेगी चुनाव
Lok Sabha Election 2024:जम्मू-कश्मीर में इंडिया अलायंस को एक और झटका लगा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के बाद अब पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने भी खुद को इंडिया अलायंस से अलग कर लिया है। इसे लेकर PDPअध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी।
हालांकि, पीडीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए गठबंधन में अलगाव की बात को मनगढ़ंत खबर करार दिया है। जम्मू-कश्मीर पीडीपी ने कहा है, हम एकजुट हैं और गठबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं। इस गलत सूचना से गुमराह न हों।
पीडीपी के अलग होने की आई थी खबर
इससे पहले खबर आई थी कि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। जल्द ही पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लेगी। बताया जा रहा है कि पार्टी ने यह फैसला शनिवार को श्रीनगर में हुई बैठक के बाद लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान वीरी, महासचिव डॉ। मेहबूब बेग, गुलाम नबी लोन हंजुरा, अतिरिक्त महासचिव आशिया नकाश, पूर्व मंत्री नईम अख्तर, जहूर अहमद मीर शामिल हुए। विधानसभा क्षेत्र प्रभारी एवं क्षेत्रीय मौजूद रहें।
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान
इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इंडिया अलायंस को झटका देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।
हालांकि, नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन से अलग होने पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि हर पार्टी की अपनी सीमाएं होती हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) इंडिया ब्लॉक का हिस्सा रहे हैं और आगे भी रहेंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस पहले ही अपने दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply