लोकसभा चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया मंजूर
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव काफी नजदीक है। जहां एक तरफ चुनाव की डेट आने के कयास लगाए जा रहे थे इसी बीच चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है। उनके अचानक इस कदम से सभी हैरान हैं। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। इससे पहले चुनाव आयुक्त अनूप पांडे इसी साल के फरवरी में रिटायर हो गए थे जिसके बाद चुनाव आयोग में पहले से एक पद खाली था अब केवल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के पास ही पद बचा है।
तीन साल बचा था कार्यकाल
अरुण गोयल ने इस्तीफा तब दिया जब उनका कार्यकाल तीन साल बचा हुआ था। इनका कार्यकाल 2027 तक था। अरुण गोयल ने 21 नवंबर, 2022 को भारत के चुनाव आयुक्त (ईसी) के रूप में कार्यभार संभाला था। 1985 बैच के पंजाब कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी, गोयल 37 वर्षों से अधिक समय के बाद भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव के रूप में सेवा से रिटायर हुए थे।
केंद्रीय चुनाव समिति की टली बैठक
वहीं अरुण गोयल के इस्तीफे की वजह सामने नहीं आई है। चुनाव आयोग के अधिकारी और कर्मचारी गोयल के इस फैसले से हैरान हैं। इस्तीफे की वजह से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक टल गई है। सूत्रों के अनुसार, किसी को इस बात की भनक भी नहीं थी कि अरुण गोयल इस तरह से अपने पद से इस्तीफा देंगे। तीन दिन बाद आयोग को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाना है और अभी 2 दिन पहले ही आयोग पश्चिम बंगाल के दौरे से वापस लौटा है।
सुप्रीम कोर्ट ने उठाए थे सवाल
अरुण गोयल ने 18 नवंबर 2022 को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी जिसके अगले दिन उन्हें चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाए थे और सरकार से पूछा था कि 'आखिरकार किस बात की इतनी जल्दबाजी थी, जो वीआरएस लेने के अगले ही दिन अरुण गोयल को इलेक्शन कमिश्नर पद पर नियुक्ति दे दी गई। कानून मंत्री ने शॉर्टलिस्ट किए गए नामों की सूची में से चार नाम चुने... फाइल 18नवंबर को विचार के लिए रखी गई और उसी दिन आगे बढ़ा दी गई। यहां तक कि प्रधानमंत्री ने भी उसी दिन नाम की सिफारिश कर दी। हम कोई टकराव नहीं चाहते, लेकिन यह सबकुछ बहुत जल्दबाजी में किया गया।’
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply