शाहरुख और सलमान के जाली ऑटोग्राफ बेचकर कमाए पैसे, बताया कमाल का बिजनेस आईडिया

Bollywood Stars Fake Autograph: बॉलीवुड का क्रेज तो इंडिया में नेक्स्ट लेवल है, और फैंस अपनी फेवरेट सेलेब्स की एक झलक या ऑटोग्राफ के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। लेकिन मुंबई की सड़कों पर एक भाई ने इस दीवानगी को पैसों में बदलने का ऐसा जुगाड़ निकाला कि सब हैरान रह गए। डिजिटल क्रिएटर सार्थक सचदेवा ने एक वायरल वीडियो में दिखाया कि कैसे उन्होंने शाह रुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर और आमिर खान के फेक ऑटोग्राफ बनवाए और उन्हें 100-100 रुपये में बेच डाला। एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट की मदद से बनाए गए इन नकली सिग्नेचर्स ने फैंस का दिल लूट लिया।
100रुपये में ‘SRK’ का ऑटोग्राफ?
सार्थक ने अपने बैनर पर बॉलीवुड के टॉप स्टार्स की फोटोज चिपकाईं और मुंबई की गलियों में निकल पड़े। शुरू में लोग थोड़ा कन्फ्यूज थे, लेकिन जैसे ही उन्हें ‘शाह रुख’ और ‘सलमान’ के सिग्नेचर दिखे, फैंस की आंखें चमक उठीं। सार्थक ने बताया कि बच्चे, नौजवान, और यहां तक कि आंटियां भी इन ऑटोग्राफ्स के लिए पागल हो गईं। कुछ ने तो होलसेल में खरीद लिया। सार्थक का कहना है, “बॉलीवुड का क्रेज गजब है, भाई! ये तो पक्का बिजनेस आइडिया है।” लोग इतने एक्साइटेड थे कि उन्हें फेक होने का शक ही नहीं हुआ।
3200 रुपये की कमाई
दिन खत्म होते-होते सार्थक ने 3200रुपये की मोटी कमाई कर ली। उनके सारे फेक ऑटोग्राफ बिक गए, और सोशल मीडिया पर उनका वीडियो आग की तरह फैल गया। यूजर्स कमेंट्स में इसे ‘जबरदस्त बिजनेस टैक्निक’ बता रहे हैं। कोई मजाक में कह रहा है कि ये तो ‘देसी हस्ल’ है! सार्थक का ये एक्सपेरिमेंट दिखाता है कि बॉलीवुड का जादू कितना गहरा है, और फैंस के लिए अपने फेवरेट स्टार का ‘ऑटोग्राफ’ कितना कीमती है—चाहे वो फेक ही क्यों न हो।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply