क्रिकेट पर दिखा दिल्ली प्रदूषण का असर, BCCI ने लिया टूर्नामेंट के वेन्यू बदलने का फैसला
BCCI Delhi Pollution Decision: दिल्ली की हवा लगातार खराब होती नजर आ रही है। कुछ इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से पार हो चुका है, जो काफी चिंताजनक है। कहा ये जा रहा है आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब बनी रहने की संभावना है। राजधानी में बढ़ते प्रदूषण का असर क्रिकेट मैच पर भी देखने को मिल रहा है।
BCCI का बड़ा फैसला
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया बीसीसीआई ने अंडर-23 मेन्स वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच अब दिल्ली में आयोजित नहीं किए जाएंगे। इन मैचों को मुंबई में शिफ्ट कर दिया गया है। बीसीसीआई ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से कहा है कि वो 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक इन मैचों को होस्ट करने के लिए अपनी तैयारी कर लें। टूर्नामेंट में लीग स्टेज का आखिरी मैच 21 नवंबर को वडोदरा में होगा, जिसके बाद नॉकआउट मैच होने हैं। नॉकआउट स्टेज में 8 टीमें खेलेंगी और इसके लिए नया शेड्यूल जल्द तैयार किया जाएगा।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने दी जानकारी
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की जानकारी के अनुसार, आज, 21 नवंबर को बीसीसीआई की ओर से फोन आया। उन्होंने बताया कि राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण एमसीए को अब अंडर-23 मेन्स वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों की मेजबानी दी गई। ऐसे माहौल में क्रिकेट खेलना संभव नहीं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply