एशेज में स्टार्क की गेंदबाजी का कहर, हासिल किया नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
नई दिल्ली: एशेज सीरीज 2025-26 का पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन इस मुकाबले में मिचेल स्टॉर्क ने शानदार गेंदबाजी की। साथ ही उन्होंने एशेज के इतिहास में नया कीर्तिमान हासिल कर लिया। उन्होंने सिर्फ 12.5 ओवर में 58 देकर इंग्लैंड के सात बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
स्टार्क ने जो रूट को अपना 100वां शिकार बनाया। जिसके बाद एशेज में 100वां विकेट लेने वाले 21वें गेंजबाज बन चुके हैं। साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के 13वें गेंदबाज है जिन्होंने एशेज में 100 विकेट लिए किए हैं। इसके साथ स्टार्क ने एक और अनोखी उपलब्धि हासिल की थी। वह एशेज में ऐसा करने पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए। इस मैच में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड खेल नहीं रहे है। जिसकी वजह से मिचेल स्टॉर्क को तेज गेंदबाजी का भार सौंपा गया है। स्टार्क स्कॉट बोलैंड और ब्रेंडन डॉगेट के साथ मिलकर पेस अटैक की जिम्मेदारी संभला रहे हैं। इसके साथ ही स्टॉर्क पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम का रिकॉर्ड जल्द ही तोड़ सकते हैं। बता दें कि लेफ्ट-आर्म पेसर के रूप में सबसे ज्यादा 414 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी है। स्टार्क पूरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
172 रनों पर सिमटी पहली पारी
आपको बता दें कि पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बेहद निराशजनक प्रदर्शन किया। पहली पारी केवल 172 रनों पर ही सिमट गई। वहीं स्टार्क ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। उन्होंने 12.5ओवर में 4मेडन फेंकते हुए 58रन देकर 7लिए। साथ ही स्टार्क के अलावा डेब्यूटेंट बेंडन डॉगेट ने भी 2 विकेट अपने नाम किए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply