सुबह-सुबह दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भाऊ गैंग के खूंखार गैंगस्टर अंकित एनकाउंटर में ढेर
Delhi Encounter: राजधानी दिल्ली की पुलिस को सुबह के समय बड़ी सफलता हाथ लगी है। द्वारका पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल और भाऊ गैंग के खूंखार गैंगस्टर अंकित के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने गैंगस्टर अंकित कर लिया है। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है। पुलिस ने फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, उन्हें गुप्ता सूचना मिली थी कि भाऊ गैंग के खूंखार गैंगस्टर अंकित नजफगढ़ आने वाल है। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने साई बाबा मंदिर के पास गैंगस्टर को पकडने के लिए जाल बिछाया। इसके बाद पुलिस ने उसे रूकने के लिए कहा लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी अंकित के पैर में गोली लगी। इसके बाद वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। भागने की कोशिश में आरोपी ने पुलिस पर 3 गोलियां चलाईं। जिसमें से एक गोली हेड कांस्टेबल कुलदीप की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। अंकित भाऊ गैंग का कुख्यात शूटर है। जिस पर 25,000 इनाम भी घोषित किया गया है।
आरोपी अंकित कई और गंभीर मामलों में वांटेड
भाऊ गैंग के खूंखार गैंगस्टर अंकित 2020 में भी हरियाणा पुलिस पर फायरिंग कर चुका है आरोपी नजफगढ़ फायरिंग केस का मुख्य शूटर था। पुलिस ने भाऊ गैंग के 6में से 4आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, 2मुख्य शूटर फरार चल रहे थ। जिसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अंकित कई और गंभीर मामलों में वांटेड है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply