Haryana News: घरौंडा में खूनी रिश्ते हुए शर्माशार, भाई ने की भाई की हत्या; मौके से हुआ फरार
Gharaunda News: हरियाणा के घरौंडा जिले के गांव बरसत के पास स्थित शिव शंकर राइस मिल में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक 26 वर्षीय प्रवासी मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे से बरामद किया गया। प्राथमिक जांच में अंदेशा जताया जा रहा है कि मृतक के छोटे भाई ने ही उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बिहार के कटिहार निवासी संतोष के रूप में हुई है, जो राइस मिल में मजदूरी करता था। बुधवार सुबह संतोष के काम पर न पहुंचने के बाद मिल के ठेकेदार लक्ष्मी नारायण को शंका हुई। जब उन्होंने संतोष के कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। संतोष लहूलुहान हालत में मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा था। ठेकेदार ने तुरंत इसकी सूचना मिल मालिक को दी। हत्या की खबर मिलते ही मिल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
घटनास्थल से फरार हुआ आरोपी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और कमरे से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि संतोष के कनपटी के पास किसी भारी वस्तु से वार किया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वारदात के समय कमरे में मृतक का छोटा भाई भी मौजूद था, जो अब घटनास्थल से फरार है। इससे शक और गहरा गया है कि हत्या उसी ने की है।
जांच में जुटी पुलिस
जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि गांव बरसत के पास राइस मिल में एक युवक का शव बरामद किया गया है। प्रारंभिक तथ्य यह संकेत दे रहे हैं कि मृतक के सगे भाई ने ही उसकी हत्या की होगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के नागरिक अस्पताल भेज दिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply