Delhi Assembly Elections 2024: ‘इनकी नींद उड़ गई, बुरी तरह से बौखला गए हैं’, भाजपा पर भड़के अरविंद केजरीवाल

Delhi Assembly Elections 2024: दिल्ली सरकार के महिला सम्मान योजना पर विवाद थमने का नाम ले रहा है। साथ ही एलजी वीके सक्सेना ने ‘महिला सम्मान योजना’ केजांच के आदेश दे दिए है। इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब लाखों लोगों ने महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण कराया तो भाजपा की नींद उड़ गई और भाजपा बुरी तरह से बौखला गई। तब इन्होंने ठान लिया कि इन योजनाओं को किसी तरह से बंद किया जाए।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने अपने गुंडे भेजे और कई जगहों पर हमारे कैंप उखाड़ने की कोशिश की। आज इन्होंने एक फर्जी जांच के आदेश दिए। ये जांच के नाम पर उस योजना को बंद करना चाहते हैं जो अभी शुरू भी नहीं हुई है। भाजपा ने अपने इस कदम से अपनी नीयत साफ कर दी है। उन्होंने कहा किइन्होंने फर्जी जांच के आदेश दिए हैं। जनता केजरीवाल पर भरोसा रखे, हम सारी योजनाओं को लागू करेंगे। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस मिलकर आप को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी की हिम्मत नहीं हुई शिकायत करने की, इसलिए कांग्रेस के संदीप दीक्षित ने शिकायत की।
एलजी ने दिए जांच के आदेश
बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल "महिला सम्मान योजना" के जांच के आदेश दे दिए हैं। एलजी ने डिलिजनल कमिश्नर को योजना की जांच कर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। एलजी सचिवालय ने कहा कि किस तरह से गैर सरकारी लोग दिल्ली की जनता का डेटा इकट्ठा कर रहे हैं। सचिवालय ने पुलिस कमिश्नर कहा कि उन लोगों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई करें, जो लाभ देने की आड़ में डेटा की गोपनियता भंद कर रहे हैं।
Leave a Reply