Weather Update: धने कोहरे की चपेट में दिल्ली-हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्य, जानें कब मिलेगी राहत
Weather Update: राजधानी दिल्ली में समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे की मार पड़ रही है। कोहरा ऐसा जिसकी विजिबिटि केवल 5 मीटर तक भी नहीं रह गई। दिल्ली, हरियाणा, यूपी समेत पंजाब में घना कोहरा पड़ रहा है। वहीं कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही इन राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया था। वहीं बीती रात लखनऊ में कोहरे की वजह से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 मैच भी रद्द हो गया है।
कोहरे के साथ-साथ आज दिल्ली-एनसीआर में बर्फीली हवाएं भी चल सकती हैं। साथ ही कोहरे की वजह से गाडियां रेंगते हुए दिखाई देगी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि घने कोहरे का यह दौर अगले 5 दिनों तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के कई शहर जो गंगा किनारे के मैदानी इलाके जैसे कानपुर, बनारस, प्रयागराज, उन्नाव से लेकर गोरखपुर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसका असर वाराणसी एयरपोर्ट, हिंडन एयरपोर्ट से लेकर लखनऊ हवाई अड्डे तक हुआ। कई विमानों की उड़ान में दिक्कत आ सकती है।
दिल्ली में घने कोहरे ने दी दस्तक
देश की राजधानी दिल्ली में पहले 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक कोहरे का कहर देखा गया। जिसका असर सड़क से लेकर ट्रेन और हवाई जहाज तक देखा गया। लेकिन 16 और 17 दिसंबर को तेज हवाओं की वजह से कोहरा नहीं दिखाई दिया। लेकिन 18 दिसंबर को फिर से घने कोहरे ने दस्तक दी। हालांकि तापमान में बहुत ज्यादा कमी नहीं देखी गई है।
अगले पांच दिनों तक राहत नहीं मिलेगी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में दिल्ली को कोहरे राहत नहीं मिलने वाली है। लेकिन न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच नहीं रहेगा। वहीं अधिकतम तापमान भी 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। ऐसे में बहुत ज्यादा सर्दी का अहसास दिल्ली वालों को नहीं होगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply