IPL Auction 2026 Live Update: ज्म्मू-कश्मीर के आकिब डार 8.40 करोड़ में बिके, अनकैप्ड प्रशांत और कार्तिक को 14.20 करोड़ में CSK ने खरीदा
IPL Auction 2026 Live Update: आईपीएल की मिनी निलामी शुरू हो गई है। इस नीलामी में अधिकतम 77 खिलाड़ी खरीदे जा सकेंगे। आईपीएल इतिहास का ये 19वां ऑक्शन है। ऑक्शन से पहले विराट, रोहित, हार्दिक जैसे स्टार्स को उनकी टीम ने रिटेन कर लिया था।
बता दें कि ऑक्शन में 369 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है।जिसमें से कुल 77 प्लेयर्स का नाम फाइनल किया जाएगा। वहीं, कैमरन ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा है। हालांकि,पृथ्वी शॉ और सरफराज खान अनसोल्ड रहे हैं। इसके अलावा वेकटेंश अय्यर को आरसीबी ने 7 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है।
इन बल्लेबाजों को मिला खरीदार
वहीं, इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज बेन डकेट को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर फिन एलन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 करोड़ खरीदा है। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। डिकॉक पहले भी मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं। जेमी स्मिथ, जॉनी बेयरस्टो और रहमानुल्लाह गुरबाज को कोई खरीदार नहीं मिला है।
मथीशा पथिराना 18 करोड़ में बिके
वहीं, श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को कोलकाता ने 18 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। वह आईपीएल के सबसे महंगे श्रीलंकाई प्लेयर बन गए हैं। इससे पहले मथीशा पथिराना चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं।
राजस्थान की तरफ से खेलेंगे बिश्नोई
वहीं, भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। बिश्नोई को इस फ्रेंचाइजी ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। उधर श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा और अफगानी स्पिनर मुजीब उर रहमान अनसोल्ड रहे हैं। अकील हुसैन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।
8 करोड़ में बिके आकिब डार
वहीं, जम्मू-कश्मीर के अनकैप्ड प्लेयर आकिब डार को 8.40 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है। वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर को चेन्नई ने 14.20 करोड़ में खरीदा है। कार्तिक शर्मा को भी चेन्नई ने 14.20 करोड़ी की मोटी रकम ने अपनी टीम में शामिल किया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply