सीमा पर IED ब्लास्ट में BSF जवान घायल, पाकिस्तान से है कनेक्शन?
Punjab: पंजाब में IED ब्लास्ट में BSF जवान के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब में बुधवार, नौ अप्रैल को भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बाड़ के पास IED ब्लास्ट हुआ। जानकारी दी गई कि अतिसंवेदनशील इलाके में किसी की हत्या या घायल किए जाने के मकसद से ऐसे खतरनाक विस्फोटकों के इस्तेमाल का ये पहला मामला सामने आया है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'गुरदासपुर क्षेत्र में सीमा पार से ड्रोन हमले पहले भी कई बार हो चुके हैं लेकिन IED ब्लास्ट का ये मामला पहला और नया है।'
कहां हुई घटना?
आठ-नौ अप्रैल की मध्यरात्रि को गुरदासपुर जिले के दोरंगला गांव के पास ये घटना घटी। घटना के बाद से ही बीएसएफ एक्शन मोड में आ गई है। इस सीमा के 553 किलोमीटर के क्षेत्र में अलर्ट जारी करने के साथ ही विस्फोट वाले क्षेत्र के आसपास खेती पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। बीएसएफ के सूत्रों ने जानकारी दी कि फॉरेंसिक और टेक्निकल रूप से इस मामले की जांच के बाद ही इस मामले को पूरी तरह से उठाया जाएगा। बताया गया कि अगर इस घटना में पाकिस्तान का हाथ सामने आया तो सीमा पार पाकिस्तान रेंजर्स को कड़ा विरोध पत्र जारी किया जाएगा।
BSF का जो जवान इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ है वो रात के वक्त पेट्रोलिंग कर रहा था। घायल हुए जवान ने भारतीय क्षेत्र में छिपाए गए तारों के साथ कई कई आईईडी भी बरामद किए। इस क्षेत्र में दो IED मिलने की जानकारी दी गई है। इलाके की घेराबंदी, छानबीन और तलाशी के दौरान ही कुछ IED ब्लास्ट हुए। इस घटना में पाकिस्तान कनेक्शन की बू भी आने लगी है और सोशल मीडिया पर लोग सख्त कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply