Voter Adhikar Yatra in Bihar: ‘हरियाणा और बाकी प्रदेशों में भी 'वोट चोरी' का सबूत देंगे’ भाजपा और चुनाव आयोग पर एक बार फिर बरसे राहुल गांधी
Rahul Gandhi in Sitamandhi: बिहार के सीतामढ़ी में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हमें मालूम है कि वे(NDA) बिहार में 'चुनाव चोरी' करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हमने 'वोटर अधिकार यात्रा' यहां पर शुरू की है ताकि इन लोगों को पता चल जाए कि बिहार की जनता होशियार है, सावधान है और भाजपा व चुनाव आयोग को बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं करने देग। जो भी अधिकार आपको मिले हैं वह संविधान ने दिए हैं लेकिन यह भाजपा के लोग आपसे ये अधिकार छीनना चाहते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि BJP और चुनाव आयोग बिहार में 'वोट चोरी' करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हमने यहां 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाली है। BJP और चुनाव आयोग ये जान लें कि बिहार की जनता जागरूक है, वो इन्हें 'वोट चोरी' करने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि बिहार ने अपनी पूरी ताकत 'वोटर अधिकार यात्रा' में डाल दी है। आज यहां का बच्चा-बच्चा ये कह रहा है कि नरेंद्र मोदी 'वोट चोरी' करते हैं।
‘BJP ने 'वोट चोरी' की है’
कांगेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में हमने सबूत के साथ दिखाया है कि BJP ने 'वोट चोरी' की है। BJP के लोग ध्यान से सुन लें। हमने अभी सिर्फ एक विधानसभा का सबूत दिया है। आने वाले समय में हम लोकसभा, हरियाणा और बाकी प्रदेशों में भी 'वोट चोरी' का सबूत देंगे। हम ये साबित कर देंगे कि BJP-RSS 'वोट चोरी' कर ही चुनाव जीतते हैं।
BJP आपकी आवाज को दबाना चाहती है- राहुल गांधी
वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी ने कहा कि बाबा साहेब ने हमें जो संविधान दिया है, वो एक पवित्र किताब है। इसमें हमारे देश की सोच है, विचारधारा है। संविधान ने ही दलितों को सम्मान और स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिया है, लेकिन BJP के लोग ये अधिकार आपसे छीनना चाहते हैं। बिहार में जो 65 लाख वोट कटे हैं, उनमें दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, गरीबों के नाम हैं। अमीरों का नाम नहीं है। BJP आपकी आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन मैं ये साफ कह दूं- हम आपके साथ खड़े हैं, इन्हें आपकी आवाज दबाने नहीं देंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply