‘...बिहार को बहुत लाभ होने वाला है’ चुनाव को लेकर नीतीश कुमार ने किया बड़ा दावा
Bihar News: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार केगयाजी जिले पर पहुंच गए हैं। इस उन्होंने 13,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने भगवान बुद्ध की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत भी किया। बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "आज प्रधानमंत्री यहां से राज्य भर में बिजली, सड़क और शहरी विकास से जुड़ी 14 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं, दो ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखा रहे हैं। इन सभी की लागत 13 हजार करोड़ से अधिक है, इन सब से बिहार को बहुत लाभ होने वाला है। उन्होंने कहा कि "24 नवंबर 2005 को जब NDA की सरकार बिहार में सत्ता में आई तो हमने काम करना शुरू किया लेकिन पिछली सरकार ने कोई काम नहीं किया था। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है। इसके अलावा हाल ही में कुछ और काम हुए हैं, नए फैसले लिए गए हैं जैसे वृद्ध, दिव्यांग और विधवा महिलाओं के लिए पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है।
जो कि अपने आप में ऐतिहासिक है- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, ".आज मैं गया में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी 2024 से बिहार की यात्रा करके बिहार के विकास को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है जो कि अपने आप में ऐतिहासिक है। 2004 से लेकर 2014 तक बिहार को मात्र 1 लाख 93 हजार करोड़ रुपए मिले थे। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगभग 14 लाख करोड़ रुपए केवल बिहार के बजट को दिए गए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply