Bihar Election: तेजस्वी यादव को वोटर लिस्ट वाला दांव पड़ा भारी, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस
Election Commission Issue Notice To Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनावों से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है। इस बीच राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है और 2 वोटर आई कार्ड के संबंध में जवाब मांगा है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, तेजस्वी यादव की प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान दिखाए गए ईपिक संख्या RAB2916120 की जांच की होगी । आयोग ने तेजस्वी यादव से इसकी मूल प्रति मांगी है, जिसके लिए चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। शुरुआती जांच के अनुसार, तेजस्वी को ईपिक कार्ड का विवरण आयोग को उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि इसकी गहन जांच की जा सके।
तेजस्वी यादव ने किया था दावा
दरअसल तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है। तेजस्वी ने शनिवार यानी 2अगस्त को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्होंने अपने EPIC नंबर (RAB2916120) को चुनाव आयोग की वेबसाइट खोजा गया, लेकिन 'नो रिकॉर्ड फाउंड' दिखाया गया। इसी बात को लेकर उन्होंने आयोग पर सवाल उठाए थे।
चुनाव आयोग ने दिया जवाब
हालांकि, चुनाव आयोग ने भी फटाफट वोटर लिस्ट की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर उनके दावे को खारिज कर दिया था और कहा कि तेजस्वी का नाम वोटर लिस्ट में मतदान केंद्र संख्या 204, क्रमांक 416 पर दर्ज है। उनका वैध EPIC नंबर RAB0456228है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा था कि तेजस्वी ने पीसी के दौरान जो EPIC नंबर RAB2916120 दिखाया, वो पिछले 10साल में कहीं दर्ज नहीं है। जबकि तेजस्वी ने जिस EPIC नंबर RAB0456228 के आधार पर 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव लड़े, वो आधिकारिक रिकॉर्ड में मौजूद है।
आपको बता दें कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हालांकि अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है और धुआंदार प्रचार जारी है।
Leave a Reply