दिल्ली चुनाव से पहले AAP की मुसीबत बढ़ी, एलजी ने "महिला सम्मान योजना" के जांच के आदेश दिए

LG Order Investigation Of Mahila Samman Yojna: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की मुसीबत बढ़ गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल "महिला सम्मान योजना" के जांच के आदेश दे दिए हैं। एलजी ने डिलिजनल कमिश्नर को योजना की जांच कर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। एलजी सचिवालय ने कहा कि किस तरह से गैर सरकारी लोग दिल्ली की जनता का डेटा इकट्ठा कर रहे हैं।
सचिवालय ने पुलिस कमिश्नर कहा कि उन लोगों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई करें, जो लाभ देने की आड़ में डेटा की गोपनियता भंद कर रहे हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल सचिवालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को तीन अलग-अलग नोट भेजे हैं। बता दें कि कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने उपराजपाल से योजना को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद उप राज्यपाल ने जांच के आदेश दिए हैं।
नोट में क्या लिखा है?
उप राज्यपाल द्वारा जारी नोट में तीन मामलों के जांच के आदेश दिए गए हैं। पहला, आम आदमी पार्टी द्वारा महिलाओं को 2100रुपए देने का ऐलान करना। दूसरा, दिल्ली में कांग्रेस के प्रस्तावित उम्मीदवारों के आवास पर पंजाब के खुफिया अधिकारियों की मौजूदगी होने का आरोप और तीसरा, दिल्ली चुनाव से पहले पंजाब से दिल्ली पैसा भेजने का आरोपा।
आम आदमी पार्टी ने दी प्रतिक्रिया
एलजी के द्वारा दिए गए जांच के आदेश पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है। आप ने कहा कि भाजपा दिल्ली में महिला सम्मान योजना रोकना चाहती है। ये आदेश एलजी ऑफिस से नहीं अमित शाह के ऑफिस से आया है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा महिलाओं का सम्मान नहीं करती। भाजपा दिल्ली में हार मान चुकी है। आप ने कहा कि दिल्ली में महिला सम्मान योजना को महिलाओं का पूरा समर्थन मिल रहा है।
योजना को लेकर दिया गया विज्ञापन
बता दें कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा महिला सम्मान योजना की राशि को बढ़ाने का ऐलान किया गया था। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने अखबार में विज्ञापन देकर कहा था कि फिलहाल कोई संजीवनी या महिला सम्मान स्कीम लागू नहीं है। यह विज्ञापन दिल्ली सरकार के स्वास्थय विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिया गया था। क्योंकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में इन दोनों योजनाओं को लेकर बड़े स्तर पर रजिस्ट्रेशन करा रहे थे।
Leave a Reply