IND VS AUS TEST: बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म, नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई पेस आक्रमण को किया धाराशाई

IND VS AUS Boxing Day Test Third Day: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। तीसरे दिन भारत ने 9 विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं। हालांकि, अभी भी भारत ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे हैं लेकिन फॉलोऑन का खतरा टल गया है।
तीसरे दिन का हिरो नीतीश रेड्डी रहे
मैच के तीसरे भारत के नायक नीतीश कुमार रेड्डी रहे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक लगया। वह 105 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उन्होंने अपनी पारी में अब तक 10 चौके और एक छक्का लगया है। इसके साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। बता दें कि भारत की तरफ से आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगया है। इससे पहले भारत की तरफ से आठवें नंबर पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अनिल कुंबल के नाम दर्ज था।
मैच के तीसरे दिन का हाल
मैच के तीसरे दिन के खेल की शुरुआत भारत की तरफ से ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा करने आए। हालांकि, ऋषभ पंत 28 रन और रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद नीतीश रेड्डी ने वॉशिगटन सुंदर के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की। हालांकि, वॉशिगटन सुंदर भी अर्धशतक लगान के बाद आउट हो गए हैं लेकिन नीतीश कुमार मैदान पर डटे रहे और शतक लगाया। वहीं, जसप्रीत बुमराह भी खाता खोल बगैर आउट हो गए। अब नीतीश के साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज पर 2 रन बनाकर नाबाद हैं।
Leave a Reply