इस जगह से शुरू हुई थी राघव और परिणीति की कहानी, साथ में डिनर डेट पर दिखे थे लवबर्ड्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का नाम पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी की सांसद राघव चड्ढा के साथ जोड़ा जा रहा है। मुंबई में पहली बार परिणीति और राघव को साथ में देखा गया था। बस तभी से दोनों की सगाई की खबरें आने लगीं। वहीं फैंस लागातार दोनों की शादी को लेकर कयास लगा रहे है।
बता दे कि आम आदमी पार्टी उर्फ आप नेता राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को जब से डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है, फैन्स ने उनकी शादी के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। खबरों की मानें तो उनके परिवार के सदस्य कई बार एक-दूसरे से मिल चुके हैं, क्योंकि लवबर्ड्स जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं।
इन सबके बीच हाल ही में राघव चड्ढा को दिल्ली में स्पॉट किया गया, जहां एक न्यूज रिपोर्टर ने उनसे परिणीति चोपड़ा के साथ उनकी शादी के बारे में पूछा। दिलचस्प बात यह है कि आप नेता एक सवाल सुनकर शरमा गए और रिपोर्टर को मीठा जवाब देकर अप्रत्यक्ष रूप से इश्कजादे स्टार के साथ अपनी शादी की पुष्टि की।
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के रिश्ते की बात करें तो इनकी पहली मुलाकात कई साल पहले लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में हुई थी। उनके कई कॉमन फ्रेंड हैं। कई सालों तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद अब यह जोड़ी अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है।
Leave a Reply