लाल किले से भी बड़ा धमाका करने की हो रही थी प्लानिंग, आतंकी उमर को लेकर मुजम्मिल का बड़ा खुलासा
Red Fort Blast: सुरक्षा एजेंसियों की जांच में लाल किले ब्लास्ट मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों की डायरी में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोटक बनाने में एसीटोन और पीसी हुई चीनी का इस्तेमाल किया गया था। फरीदाबाद से बरामद विस्फोटक और इस ब्लास्ट का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि आतंकी उमर मोहम्मद था, जिसकी फीदायीन हमले में मौत हो चुकी है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि डॉक्टर उमर मोहम्मद जैश-ए-मोहम्मद का ट्रेंड आतंकी था। उसने देश में अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले की साजिश रची थी। जांच में यह भी पता चला है कि जुलाई 2023 में मेवात के नूंह में हुई हिंसा और 2023 के नासिर-जुनैद हत्याकांड ने उमर को इस खौफनाक साजिश के लिए प्रेरित किया।
9 से ज्यादा भाषाओं का ज्ञान
पकड़े गए आतंकी मुजम्मिल ने कई और खुलासे किए हैं। आतंकी मुजम्मिल के मुताबिक उमर खुद को आमिर कहता था। जिसका मतलब होता है राजकुमार या शासक। डॉक्टर मुज्जमिल ने बताया कि उमर खुद से ज्यादा काबिल, पढ़ा-लिखा किसी को नहीं समझता था। डॉक्टर उमर को 9 भाषाओं का ज्ञान था। जिसमें हिंदी, उर्दू, इंग्लिश, पर्सियन, अरबी, चाइनीज, फ्रेंच शामिल हैं। डॉक्टर मुजम्मिल के मुताबिक वह इतना पढ़ा-लिखा और तेज दिमाग का था कि वो एक साइंटिस्ट बन सकता था।
उमर दीन-धर्म की बात करता था-मुजम्मिल
फरीदाबाद से गिरफ्तार आतंकी मुजम्मिल ने आगे बताया कि उमर हमेशा दीन-धर्म की बातें करता था। उसके अंदर लीडरशिप का हुनर था और वह हम सब को कंट्रोल कर रखता था। उसकी बातें हम काट नहीं पाते थे, उसकी बातों में फैक्ट्स और रिसर्च होती थी। डॉक्टर मुजम्मिल ने बताया कि उमर खुद को ईएमआईआर कहता था और वह खुद ज्यादा बातें नहीं करता था लेकिन हमेशा यह जरूर कहता था कि दीन का काम है। आतंकी मुजम्मिल के अनुसार, उमर ने डॉक्टर अदील, डॉक्टर शाहीन और मुफ्ती इरफान को हमेशा यह कहा कि देश का माहौल खराब है, पोलोराइजेशन हो चुका है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply