‘हम हिंदुओं से पूरी तरह अलग, उनकी 10 पीढ़ियां भी हमें नहीं हरा सकती’, पाक सेना प्रमुख का जहरीला बयान सुन खून खौल उठेगा

Pakistan Army Chief Two-Nation Speech: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने 16 अप्रैल 2025 को एक बार फिर भारत और हिंदू समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया। यह भाषण उन्होंने इस्लामाबाद में हुए ओवरसीज पाकिस्तानियों के पहले सम्मेलन में दिया। इसमें उन्होंने दो-राष्ट्र सिद्धांत की बात दोहराई और हिंदुओं को लेकर नफरत भरी बातें कहीं।
मुनीर ने विदेशों में रहने वाले पाकिस्तानियों से भावनात्मक और धार्मिक अपील की ताकि वे पाकिस्तान से जुड़े रहें और आर्थिक मदद भेजते रहें।
दो-राष्ट्र सिद्धांत को बताया पाकिस्तान की बुनियाद
यह सम्मेलन 13 से 16 अप्रैल तक इस्लामाबाद में हुआ। इसमें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। 16 अप्रैल को मुनीर ने कहा, "हम हिंदुओं से पूरी तरह अलग हैं - धर्म, सोच और परंपराएं अलग हैं।" उन्होंने कहा कि इसी सोच पर पाकिस्तान बना है।
उन्होंने पाकिस्तान की स्थापना को एक धार्मिक आंदोलन बताया, लेकिन 1971 में बांग्लादेश के बनने जैसे अहम तथ्य को नजरअंदाज कर दिया।
‘कलमे की बुनियाद’ पर पाकिस्तान की कहानी
मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान कलमे की बुनियाद पर बना देश है। उन्होंने इसे मदीना के बाद दूसरी धार्मिक रियासत बताया।उन्होंने ओवरसीज पाकिस्तानियों से कहा कि वे अपनी अगली पीढ़ियों को पाकिस्तान की कहानी सुनाएं, ताकि उनका जुड़ाव बना रहे।
कश्मीर और गाजा पर भावनात्मक अपील
मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान की "गले की नस" बताया। उन्होंने गाजा में हो रही इज़रायली कार्रवाई का जिक्र किया और कहा कि पाकिस्तानी मुसलमान गाजा के लोगों के साथ हैं।उन्होंने विदेशों में बसे पाकिस्तानियों की तारीफ की है कि वे देश के लिए पैसे भेजते हैं, जो उनके देशप्रेम का संकेत है।
हकीकत यह है कि पाकिस्तान इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है और उसे विदेशी मुद्रा की सख्त जरूरत है।
बलूचिस्तान पर सेना की सख्त चेतावनी
बलूचिस्तान में चल रहे आतंकवाद पर मुनीर ने कहा कि बीएलए, बीएलएफ और बीआरए जैसे 1500 आतंकी पाकिस्तान को नुकसान नहीं पहुंचा सकते। उन्होंने कहा, "उनकी दस पीढ़ियां भी हमें नहीं हरा सकतीं।" हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि पाकिस्तान पर आतंकी संगठनों को संरक्षण देने के आरोप भी लगते रहे हैं।
भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने की आलोचना
जनरल मुनीर का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान आंतरिक और बाहरी संकट से जूझ रहा है। उनका भाषण भारत के खिलाफ नफरत फैलाने वाला माना गया है। भारत समेत कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इस बयान की कड़ी आलोचना की है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पूरी कोशिश ओवरसीज पाकिस्तानियों की भावनाओं को भड़काकर आर्थिक मदद जुटाने की है।
Leave a Reply