ट्रंप की नशे तस्करी पर सख्त कार्रवाई, अमेरिकी सैनिकों ने वेनेजुएला के ड्रग शिप को किया तबाह; 3 लोगों की मौत

US-Venezuela Tensions: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीधे आदेश पर अमेरिकी सेना ने दूसरी बार एक ड्रग कार्टेल पर हमला किया, जिसमें तीन लोग मारे गए। यह घटना 15सितंबर को दक्षिणी कैरिबियन सागर में हुई, जहां अमेरिकी नौसेना ने एक हाई-स्पीड बोट को निशाना बनाया, जो वेनेजुएला से रवाना होकर अमेरिका की ओर ड्रग्स ले जा रही थी। ट्रंप प्रशासन ने इसे 'ट्रेन डे अरागुआ' नामक वेनेजुएली गैंग की नार्को-टेररिस्ट गतिविधि के खिलाफ कार्रवाई बताया है।
वेनेजुएली की ड्रग शिप तबाह
दरअसल, ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा 'हमने एक और ड्रग शिप को नष्ट कर दिया। ये लोग हमारे देश को जहर पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।' ट्रंप ने आगे बताया कि इस हमले में अमेरिकी नौसेना के विमान और मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, जिससे नाव में सवार तीनों सदस्य मारे गए। बता दें, इससे पहले 03सितंबर को भी ऐसा ही हमला हुआ था, जिसमें 11लोग मारे गए थे। उस हमले में भी ट्रंप ने एक वीडियो साझा किया था, जो कथित तौर पर हमले का फुटेज था।
वहीं, विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सोशल मीडिया पर पुष्टि करते हुए कहा 'यह हमला एक नामित नार्को-टेररिस्ट संगठन द्वारा संचालित नाव पर किया गया। अमेरिका ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगा।' ट्रंप प्रशासन के अनुसार, ये नावें वेनेजुएला के तट से निकलकर कैरिबियन सागर के रास्ते अमेरिका पहुंचने वाली ड्रग्स (जैसे फेंटेनिल और कोकीन) ले जा रही थीं।
वेनेजुएला एक 'नार्को-स्टेट' बन चुका है
ट्रंप प्रशासन का दावा है कि वेनेजुएला एक 'नार्को-स्टेट' बन चुका है, जहां मादुरो और उनकी सरकार ड्रग तस्करी में लिप्त है। 2020से ही मैनहट्टन की एक अदालत में मादुरो के खिलाफ मुकदमा चल रहा है, जिसमें उन्हें 'कार्टेल डे लॉस सोलेज' (सूर्य का कार्टेल) का सरगना बताया गया है। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट्स में वेनेजुएला को ड्रग तस्करी का मुख्य केंद्र नहीं माना गया है।
मालूम हो कि ट्रंप ने जुलाई 2025में एक गुप्त निर्देश जारी किया था, जिसमें लैटिन अमेरिकी ड्रग कार्टेल्स को "आतंकवादी संगठन" घोषित कर सैन्य बल का इस्तेमाल करने की मंजूरी दी गई। वेनेजुएला के 'ट्रेन डे अरागुआ' गैंग को आतंकी सूची में डाल दिया गया और मादुरो पर ड्रग तस्करी के आरोप लगाए गए।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने क्या है?
दूसरी तरफ, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने हमले को 'अमेरिकी आक्रमण' करार देते हुए कहा कि यह उनके देश की संप्रभुता का उल्लंघन है। मादुरो ने अपनी सेना को तत्काल अलर्ट कर दिया और चेतावनी दी कि अगर अमेरिकी युद्धपोतों ने वेनेजुएला के जलक्षेत्र में घुसपैठ की, तो 'हथियारबंद गणतंत्र' घोषित कर दिया जाएगा। वहीं, वेनेजुएली अधिकारियों ने दावा किया कि पहली घटना का वीडियो AI से जेनरेटेड था और असली हमला नहीं हुआ था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply