अफगान नागरिकों पर पाकिस्तान का कहर जारी, 9 दिन में 8 हजार से ज्यादा लोगों को देश से किया बाहर
Afghan Refugees Deportation: अफगान नागरिकों के खिलाफ पाकिस्तान का एक्शन अभी भी जारी है। अफगान शरणार्थियों पर पाकिस्तान छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पाकिस्तान के एक्शन के तहत अभी तक करीब 8,000 से अधिक अफगान शरणार्थियों को अफगानिस्तान वापस भेजा जा चुका है। पाकिस्तान ने अफगान नागरिकों को तोरखम सीमा के जरिए अफगानिस्तान वापस भेज दिया हैं।
गौरतलब है कि अफगान नागरिक दशकों से पाकिस्तान में रह रहे हैं। लेकिन अब उन्हें उनके देश वापस भेजा जा रहा हैं। जिस वजह से बड़ी संख्या में अफगानी प्रभावित हुए। बता दें, पाकिस्तान से अफगान नागरिक को वापस उनके देश भेजने की कार्रवाई उस समय शुरू हुई, जब अफगान सिटिजन कार्ड (ACC) धारकों की स्वैच्छिक वापसी की समयसीमा 31 मार्च को खत्म हो गई थी।
31 मार्च को ACC की समय-सीमा हुई खत्म
बता दें, 31 मार्च को अफगान सिटिजन कार्ड (ACC) समय सीमा खत्म होने के बाद से पूरे देश में अफगान शरणार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं, 1 अप्रैल से अब तक यानी 9 दिन के अंदर करीब 8,115 से ज्यादा अफगान नागरिकों को तोरखम सीमा के जरिए अफगानिस्तान वापस भेजा गया हैं। इनमें से कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर जांच-पड़ताल करने के बाद उन्हें अफगानिस्तान भेजा गया हैं।
पंजाब में चल रहा अभियान
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अफगान नागरिकों को उनके देश वापस भेजने वाला अभियान सबसे ज्यादा पंजाब प्रांत में सक्रिय है। पंजाब प्रांत से हर दिन सैकड़ों अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया कर उन्हें विशेष केंद्रों में भेजा जा रहा है। जहां उनकी पहचान कर उन्हें उनके देश वापस भेजा जा रहा है।
वहीं, इस अभियान के तहत पंजाब सरकार का कहना है कि उन्होंने राज्य के कई हिस्सों से करीब 5,000 से अधिक अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उनकी पहचान कर उन्हें वापस उनके देश भेजा जा रहा हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply