इमरान खान के मौजूदा हालात का सच आएगा सामने? बहन को मुलाकात की परमिशन मिली
Imran Khan Sister: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन को मुकालात की इजाजत दे दी गई है। ऐसे में इमरान खान की सेहत पर सस्पेंस खत्म हो सकता है। दरअसल, इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर पाकिस्तानी तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं, सांसदों और नेताओं की भारी भीड़ जुटी और सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
पाकिस्तान की सरकार ने आखिरकार देश और दुनिया की आवाज के सामने घुटने टेकते हुए पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान की बहन को उनसे मिलने की अनुमति दे दी है। ये खबर ऐसे समय में आई है, जब इस्लामाबाद और रावलपिंडी में धारा 144 लगाई गई है। इससे पहले गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने सख्त हिदायत दी थी कि जिसने भी धारा 144 नियमों का उल्लंघन किया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अदियाला जेल के बाहर प्रदर्शन
वहीं, कोर्ट के आदेश के बावजूद इमरान खान से उनकी बहनों और वकीलों को मिलने नहीं दिया जा रहा है। वहीं, अदियाला जेल के बाहर भी इमरान खान के समर्थक पू्र्व पीएम को रिहा करने की मांग को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इमरान खान की तीनों बहने अलीमा खान, नूरीन खान और अज्मा खानम का शक अब उनकी हालत को लेकर बढ़ रहा है। उनकी तीनों बहनें अदियाला जेल के बाहर चल रहे प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
खैबर पख्तूनख्वा की सरकार होगी बर्खास्त
बता दें कि बीते कई दिनों से ना तो इमरान खान की कोई तस्वीरें सामने आई ना ही उनसे मुलाकात के बाद किसी ने उनकी सही-सलामत होने का भरोसा दिया। पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर चल रहे प्रदर्शन के बीच ये खबर भी जोर पकड़ चुकी है कि खैबर पख्तूनख्वा में इमरान खान की पार्टी की सरकार को बर्खास्त कर राज्यपाल शासन लागू किया जा सकता है। दरअसल, खैबर पख्तूनख्वा के सीएम सोहेल अफरीदी इमरान को रिहा करने के लिए हो रहे प्रदर्शन में जोर-शोर से आवाज उठ रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply