कौन हैं नरेंद्र मान? जिन्हें गृह मंत्रालय ने सौंपी तहव्वुर राणा केस की बड़ी जिम्मेदारी

Who Is Narendra Mann: 26/11मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को आज भारत लाया जा रहा है। अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद तहव्वुर राणा को एनआईए की 7सदस्यीय टीम दिल्ली ला रही है। जिसके बाद उसे एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिर उसे तिहाड़ जेल भेजा जाएगा।
इस बीच, केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने तहव्वुर राणा केस की सुनवाई के लिए एडवोकेट नरेंद्र मान को पब्लिक प्रॉसिक्यूटर यानी सरकारी वकील नियुक्त किया है। बता दें, ये नियुक्ति मुकदमा पूरा होने तक के लिए की गई है। जिसके लिए गृह मंत्रालय से भी मंजूरी मिल गई है।
कौन हैं नरेंद्र मान?
बता दें, एडवोकेट नरेंद्र मान एक जानेमाने वकील हैं। उन्होंने CBI के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के रूप में कई हाई-प्रोफाइल केस को संभाला है। उन्होंने साल 2018में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) पेपर लीक मामले में भी अहम भूमिका निभाई थी। इसलिए उनके कानूनी अनुभव को देखते हुए उन्हें तहव्वुर राणा केस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नरेंद्र मान की इस नियुक्ति से उम्मीद जताई जा रही है कि वह मामले को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेंगे।
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण की दी मंजूरी
गौरतलब है कि 26नवंबर, 2008को हुए मुंबई हमले में 174से ज्यादा लोग मारे गए थे। जबकि सैकड़ों घायल हुए थे। इस हमले को अंजाम तक पहुचाने के लिए तहव्वुर राणा ने अहम भूमिका निभाई थी। जिसके बाद साल 2009में अमेरिका की एफबीआई राणा को हमले की साजिश और लश्कर की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के बाद राणा को 14साल की सजा सुनाई गई थी।
लेकिन उस बीच भारत ने लगातार राणा के प्रत्यर्पण की मांग की। उस बीच, राणा ने भी अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में अपनी जमानत याचिकाएं दायर की। लेकिन कोर्ट ने उसकी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। जिसके बाद अब एक लंबे इंतजार के बाद राणा को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया। क्योंकि अमेरिका ने राणा के प्रत्यर्पण की मांग को मंजूरी दे दी थी।
भारत लाने के बाद NIA करेगी पूछताछ
बता दें, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद पाकिस्तानी-कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा तो आज भारत लाया जा रहा है। जिसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) उसको हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। उसके बाद उसे दिल्ली के तिहाड़ जेल भेजा जाएगा।
Leave a Reply