पहलगाम हमले के पीछे हमास का दिमाग? इजरायल के दावों ने मचाई खलबली
Israel On Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। इस बीच इजरायल के द्वारा बड़ा दावा किया गया है। इजरायल के राजदूत रुवेन अजार ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले और 7 अक्टूबर 2023 को यहूदियों पर हमास के द्वारा किए हमले से जोड़ा है। अजार ने पहलगाम हमले को बर्बर और क्रूर बताया है।उन्होंने कहा कि हमास के आतंकियों को पाकिस्तान में आमंत्रित करना बुरा संकेत देता है। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल अस्वीकार्य है और हमें जो भी करना है करना चाहिए। न केवल अपराधियों को पकड़ना चाहिए बल्कि ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए कदम उठाना चाहिए।
रुवेन अजार ने कहा, "आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और न ही इसे उचित ठहराया जा सकता है। यह सच्चाई है कि आतंकवादियों को दूसरे संगठनों से पनाह मिल रही है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।"उन्होंने कहा, "यह सच है कि हमास के आतंकवादियों को पाकिस्तान में आमंत्रित किया गया, ये एक बुरा संकेत है। ये आतंकवादी एक दूसरे की नकल में लगे हैं और एक दूसरे को प्रेरित कर रहे हैं और हमें उनसे खुद का बचाव करना होगा।" गौरतलब है कि हमास के कुछ आतंकी बीते महीने पाकिस्तान पहुंचे थे। जहां पाकिस्तानी सेना के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया था।
अजार ने भारत की तारीफ की
इजरायली राजदूत ने पहलगाम हमले के बाद भारत ने जिस प्रकार प्रतिक्रिया दी है उसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा, "मैं भारत सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदमों से काफी उत्साहित हूं।"रुवेन अजार ने भारत के कूटनीतिक कदमों का जिक्र किया, जिसमें पाकिस्तान के साथ 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना और पहलगाम हमले के बाद सीमा पार संबंधों के मद्देनजर अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को तत्काल बंद करना शामिल है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply