उत्तराखंड में नेताओं के बीच गैंगवार, कौन हैं कुंवर प्रणव चैंपियन और MLA उमेश कुमार?
UTTARAKHAND NEWS: उत्तराखंड में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उसी सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार दोनों ही एक दूसरे पर हथियारों के साथ टूट पड़े । साथ ही दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच में भी जमकर झड़प हुई। जिसके बाद से ही राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। इस घटना के बाद पुलिस ने प्रणव चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। तो वहीं उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें अपनी हिरासत में लिया है।
चैंपियन की पत्नी ने लगाए आरोप
पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देव्यानी सिंह ने खानपुर विधायक उमेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में उमेश के खिलाप शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने उमेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। देव्यानी ने आरोप लगाया कि उमेश कुमार ने उनके घर में घुसकर बदतमीजी की और माहौल को तनावपूर्ण बनाया। पुलिस की गिरफ्तारी के बाद प्रणव चैंपियन ने भी खानपुर विधायक उमेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए।
प्रणव चैंपियन ने गैंगस्टर स्टाइल में की गोलीबारी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें प्रणव चैंपियन को अपने दो दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर गैंगस्टर स्टाइल में गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियों में भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए सुना गया है। इसके अलावा विधायक के समर्थकों को जमकर पिटाई करते हुए देखा गया है। तस्वीरों में पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन को असॉल्ट राइफल को लोड करते देखा गया है। साथ ही दूसरे हाथ में पिस्तौल लेकर उमेश कुमार के कैंप कार्यालय परिसर में घूमते हुए देखा गया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
जिस दौरान चैंपियन ने गोलीबारी शुरु की उस वक्त विधायक उमेश कुमार अपने कैंप कार्यालय पर मौजूद नहीं थे। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। उमेश कुमार के समर्थकों ने प्रणव चैंपियन के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिए। जिसके बाद कुमार ने पिस्तौल लहराते हुए चैंपियन के घर की ओर भागने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर उन्हें रोका। ये पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने उमेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही नेताओं के लाइसेंसी हथियार सीज कर लिए गए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply