उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने पर अनिल विज ने की सराहना, कहा- सभी वर्ग के लोगों को लाभ होगा
नई दिल्ली: उत्तराखंड मे आज से समान नागरिक संहिता Uniform Civil Code (UCC) लागू हो रहा है। जिससे वो देश का पहला राज्य बन गया हैं। इस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जमकर सराहना की। विज ने कहा कि इसके लागू होने से सभी वर्ग के लोगों को लाभ होगा।
विज ने कहा कि ये बहुत पहले लागू हो जाना चाहिए था लेकिन पूर्व की सरकारों ने ऐसा नहीं होने दिया। वहीं उन्होंने आप पार्टी के नेता के वायरल वीडियो पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें वो कैलेंडर के अंदर लपेट कर लोगों को पैसे बांट रहे है। वहीं उन्होंने अंबाला में बने डोमेस्टिक एयरपोर्ट के जल्द शुरू होने की भी बात कही।
उत्तराखंड में बड़े बदलाव होने की संभावना
उत्तराखंड में ढाई साल की तैयारियों के बाद आज से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मुख्य सेवक सदन में यूसीसी के पोर्टल और नियमावली का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए शासन स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यूसीसी के लिए तैयार ऑनलाइन पोर्टल की मॉक ड्रिल भी सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है। इससे साफ हो गया है कि राज्य में सोमवार से समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी। इसके साथ ही, उत्तराखंड में कई बड़े बदलाव होने की संभावना है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply